TRENDING TAGS :
'विरुश्का' के विदेश में शादी करने पर बोले MP के विधायक- ये देशभक्त नहीं
मध्य प्रदेश के गुना से भाजपा विधायक पन्नालाल शाक्य ने क्रिकेट खिलाड़ी विराट कोहली और अभिनेत्री अनुष्का शर्मा की शादी विदेश में होने पर ऐतराज जताया है और उनके देशभक्त होने पर सवाल खड़ा किया है। शाक्य यहां मंगलवार को प्रधानमंत्री कौशल विकास
गुना: मध्य प्रदेश के गुना से भाजपा विधायक पन्नालाल शाक्य ने क्रिकेट खिलाड़ी विराट कोहली और अभिनेत्री अनुष्का शर्मा की शादी विदेश में होने पर ऐतराज जताया है और उनके देशभक्त होने पर सवाल खड़ा किया है। शाक्य यहां मंगलवार को प्रधानमंत्री कौशल विकास केंद्र के उद्घाटन के मौके पर अपने संबोधन में विराट कोहली का नाम न लेते हुए कहा, "एक बहुत बड़े क्रिकेटर का हाल ही में विवाह हुआ है।
उन्हें हिंदुस्तान में विवाह करने जगह ही नहीं मिली। ऐसा खिलाड़ी, जिसके लिए भारत की भूमि मायने नहीं रखती, वह देशभक्त नहीं हो सकता।"
अपने विधायक के इस बयान से भाजपा ने हालांकि दूरी बना ली। भाजपा प्रवक्ता रजनीश अग्रवाल ने संवाददाताओं से कहा कि यह शाक्य का निजी बयान है। इससे भाजपा का कोई लेना-देना नहीं है।
वहीं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरुण यादव ने संवाददाताओं से कहा, "भाजपा नेताओं को जब अपनी नाकामी छुपानी होती है तो वे ध्यान बंटाने के लिए ऐसे ही ऊलजलूल बयान देने लगते हैं। राज्य में इन दिनों यही हो रहा है।"