TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

भारत के अमीर और हो रहे अमीर, मुकेश अंबानी 10वें साल भी टॉप पर: फोर्ब्स

Gagan D Mishra
Published on: 5 Oct 2017 3:37 PM IST
भारत के अमीर और हो रहे अमीर, मुकेश अंबानी 10वें साल भी टॉप पर: फोर्ब्स
X

नई दिल्ली: फॉर्ब्स ने भारत के सबसे अमीर लोगो की सूची जारी कर दी है। सूची में रिलायंस इंडस्ट्री के चीफ मुकेश अंबानी एक बार फिर से शीर्ष स्थान पर है। वे लगातार दस सालों से भारत के अमीर लोगो की सूची में टॉप पर है। उनकी नेटवर्थ 38 बिलियन यूएस डॉलर यानी करीब 2.5 लाख करोड़ रुपए तक पहुंच गई है। साल 2016 में ये करीब 1.5 लाख करोड़ रुपए थी। फोर्ब्स की सूची में दूसरे नंबर पर विप्रो के अजीम प्रेमजी हैं। उनकी नेटवर्थ 19 बिलियन यूएस डॉलर यानी करीब 1.2 लाख करोड़ रुपए है।

यह भी पढ़ें...फोर्ब्स की टॉप-10 लिस्ट में प्रियंका, बनी वर्ल्ड की सबसे ज्यादा कमाने वाली एक्ट्रेस

फोर्ब्स मैगजीन के मुताबिक, भारत के 100 अमीरों की नेटवर्थ में करीब 26% तक का इजाफा हुआ है। पीएम मोदी के आर्थिक एक्सपेरिमेंट के बावजूद अमीरों की नेटवर्थ पर कोई फर्क नहीं पड़ा है।

फ़ोर्ब्स की 2017 की सूची में कौन, किस रैंक पररैंक

बिजनेसमैन

1 मुकेश अंबानी

2 अजीम प्रेमजी

3 हिंदुजा ब्रदर्स

4 लक्ष्मी मित्तल

5 पलोनजी मिस्त्री

6 गोदरेज फैमिली

7 शिव नादर

8 कुमार बिरला

9 दिलीप संघवी

10 गौतम अडानी

यह भी पढ़ें...मुंबई पुलिस की एडवाइजरी: बारिश में फंसें हैं तो हमें कॉल या ट्वीट करें



\
Gagan D Mishra

Gagan D Mishra

Next Story