×

अलवर हिंसा पर संसद में नकवी बोले- मामला गंभीर है, इसे हिंदू-मुस्लिम की नजर से नहीं देखें

aman
By aman
Published on: 7 April 2017 3:02 PM IST
अलवर हिंसा पर संसद में नकवी बोले- मामला गंभीर है, इसे हिंदू-मुस्लिम की नजर से नहीं देखें
X

नई दिल्ली: राजस्थान के अलवर में गोरक्षा के नाम पर हुई हिंसा का मामला शुक्रवार (7 अप्रैल) को राज्यसभा में एक बार फिर गूंजा। इस मुद्दे पर विपक्षियों ने हंगामा किया। इसके बाद केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने संसद में बयान दिया। नकवी बोले, 'अपराधी, कातिल, और बदमाश को हिंदू-मुसलमान की नजर से नहीं देखा जाना चाहिए। अपराधी सिर्फ अपराधी होता है।'

गौरतलब है कि गुरुवार (6 अप्रैल) को भी यह मामला सदन में उठा था। तब नकवी ने ऐसी किसी घटना के होने से इनकार किया था। गौरतलब है कि अलवर में 1 अप्रैल को हुई हिंसा में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी।

ये भी पढ़ें ...बांग्लादेश की PM शेख हसीना पहुंचीं दिल्ली, PM मोदी ने स्‍वागत के लिया तोड़ा प्रोटोकॉल

गृहमंत्री देंगे जवाब

समाचार एजेंसी की मानें, तो मुख़्तार अब्बास नकवी ने कहा, इस मुद्दे पर सोमवार को गृहमंत्री जवाब देंगे। बता दें कि इससे पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सांसद गुलाम नबी आजाद ने कहा था कि केंद्र सरकार के मंत्री को इस घटना को स्वीकार करना चाहिए। आजाद का आरोप था कि 'सरकार को ऐसी घटनाओं के बचाव में नहीं आना चाहिए। पीएम लोगों को खुश करने के लिए कह देते हैं, लेकिन दूसरी ओर बीजेपी से कहा जाता है, जो करना है करो।'

ये भी पढ़ें ...छोटी को नहीं मिला इंसाफ तो बड़ी बहन ने मांगा तलाक, महज 5 रुपए ने बिगाड़ी ज़िंदगी

सरकार ने माना था घटना गंभीर है

इससे पहले मुख़्तार अब्बास नकवी ने गुरुवार को राज्यसभा में कहा था, 'अलवर वाली घटना को जिस तरह पेश किया जा रहा है, वैसी कोई घटना हुई ही नहीं। गो-रक्षा के नाम पर सरकार गुंडागर्दी का समर्थन नहीं करती। ये मामला बेहद गंभीर है और सदन से कोई गलत सन्देश नहीं जाना चाहिए।'

राहुल गांधी ने किया था ट्विट

इसी मुद्दे पर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को ट्वीट किया था। लिखा था, 'ये चौंकाने वाली घटना है। अलवर में कानून और व्यवस्था तोड़ी गई है। सरकार को जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।' इसके बाद अपने दूसरे ट्वीट में राहुल ने कहा, 'जब सरकार जिम्मेदारी से बचती है और भीड़ को किसी की हत्या की इजाजत देती है, तो ऐसी त्रासदियां ज्यादा होती हैं।'

जानें क्या है मामला?

अलवर में पिटाई की यह घटना 1 अप्रैल की शाम हुई थी। कथित गोरक्षकों ने गो-तस्करी का आरोप लगाते हुए हाईवे पर दो जगहों पर 6 गाड़ियों को रोककर 15 लोगों को पकड़ा था। इनमें से 5 की पिटाई की गई थी। घायल लोगों में हरियाणा के जयसिंहपुरा निवासी पहलू खां (50 वर्ष) की हालत गंभीर थी। जहां 3 अप्रैल को उसकी मौत हो गई थी। पोस्टमॉर्टम के बाद ये खुलासा हुआ कि पहलू खां की मौत छाती और पेट में अंदरूनी चोट की वजह से हुई।

aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story