×

मुंबई में आज भी हो सकती है भारी बारिश, बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज

Gagan D Mishra
Published on: 30 Aug 2017 1:19 AM IST
मुंबई में आज भी हो सकती है भारी बारिश, बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज
X

मुंबई: 72 घंटों से लगातार हो रही बारिश से मायानगरी मुंबई बेहाल है। मंगलवार को महज 9 घंटों में 298 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गयी है। सितारों का शहर समंदर बन गया है। सड़कों पर गाड़ियाँ फंस गयी, रेलवे ट्रैक पूरी तरह पानी में डूब चुके है। जिसके कारण सभी ट्रेन देरी से चल रही है। सड़कों पर जाम की स्थिति बनी हुई है। वहीँ विक्रोली के वर्षानगर में एक इमारत गिर गई, जिससे एक की मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए हैं। मौसम विभाग की मुताबिक आज यानि कि बुधवार को भी भारी बारिश होने के आसार है।

यह भी पढ़ें...मुंबई पुलिस की एडवाइजरी: बारिश में फंसें हैं तो हमें कॉल या ट्वीट करें

भारी बारिश के चलते महाराष्ट्र सरकार ने बुधवार को सभी स्कूल कॉलेज बंद करने के आदेश दिया है। साथ ही सरकार ने लोगो से घर से सिर्फ किसी विशेष कार्य होने पर ही निकलने को कहा है।

मुंबई के कैसे है हालात

-मुंबई में पिछले 72 से लगातार बारिश हो रही है।

-स्कायमेट की रिपोर्ट के मुताबिक, मंगलवार को ही 9 घंटे में 30 सेमी बारिश दर्ज की

-रेलवे ट्रैक पूरी तरह पानी में डूब चुके है

-वेस्टर्न रेलवे ने चर्चगेट से अंधेरी रेलवे रूट की सेवा शुरू की

-विक्रोली के वर्षानगर में एक इमारत गिर गई, जिससे एक की मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए हैं

-भारी बारिश के कारण 10 उड़ानें रद्द की गई, 7 उड़ानों के रूट बदले गए

-बीएमसी के 40 हजार कर्मचारियों की छुट्टी रद्द की गयी

-ठाणे में बारिश के पानी से भरे नाले में एक महिला और एक किशोरी की डूबने से मौत हो गई

-हालात ये है कि रियासी इलाके जहां बॉलीवुड सितारों का घर है वहां भी पानी भर गया है

-मुख्यमंत्री ने अपील की है कि जरूरत पड़ने पर ही घर से बाहर निकलें

-बुधवार को खुला रहेगा बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज

यह भी पढ़ें...मुंबई-कर्नाटक में भारी बारिश से जन-जीवन प्रभावित

मोदी-राजनाथ ने CM फडणवीस से बात की, मदद का दिया भरोसा

-पीएम मोदी ने ट्वीट कर बताया- "मुंबई में हो रही बारिश को लेकर मैंने महाराष्ट्र सीएम देवेंद्र फडणवीस से बात की। इन हालात से निपटने के लिए केंद्र सरकार महाराष्ट्र सरकार को सभी तरह की मदद मुहैया कराएगी

-उन्होंने लोगों से अपील की कि वे सुरक्षित इलाकों में रहे और जरूरी अहतियात बरतें

-गृहमंत्री राजनाथ ने भी फोन पर देवेंद्र फडणवीस से बात कर हालचाल जाना, ट्विटर पर दी जानकारी

यह भी पढ़ें...बारिश से बेहाल मुंबई: कल स्कूल-कॉलेज बंद, जनजीवन अस्त-व्यस्त

Gagan D Mishra

Gagan D Mishra

Next Story