×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

आतंकवादियों की क्या जरूरत, रेलवे ही लोगों को मारने के लिए काफी

Rishi
Published on: 30 Sept 2017 4:27 PM IST
आतंकवादियों की क्या जरूरत, रेलवे ही लोगों को मारने के लिए काफी
X

मुंबई: एलफिन्सटन रेलवे स्टेशन पर भगदड़ के बाद अब सियासत भी गरमा गई है। मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने रेलवे को आड़े हाथों लेते हुए जो कहा वो काफी हद तक सही है। एमएनएस सुप्रीमो राज ने कहा हमें आतंकवादियों या पाकिस्तान जैसे दुश्मनों की जरूरत क्या है? ऐसा लगता है कि हमारी अपने रेलवे ही लोगों को मारने के लिए काफी है।

ये भी देखें: आगरा का रावण है गंगा-जमुनी तहजीब की मिसाल, जानिए कैसे

ठाकरे ने कहा, "हमने कभी भी कोई ऐसा प्रधानमंत्री नहीं देखा, जो इतना बड़ा झूठा है। उन्होंने बड़े बड़े वादे किए और फिर उन्हें चुनावी जुमलों के रूप में भुला दिया। कोई भी इस प्रकार झूठ कैसे बोल सकता है।"

राज ठाकरे ने दावा किया कि बुलेट ट्रेन परियोजना को आगे बढ़ाने के लिए ही सुरेश प्रभु के स्थान पर पीयूष गोयल को रेल मंत्री बनाया गया है।

उन्होंने कहा, "प्रभु अच्छे थे, गोयल किसी काम के नहीं हैं।"

ठाकरे ने घोषणा की कि वह बुलेट ट्रेन परियोजना का विरोध करने के लिए पांच अक्टूबर को खुद चर्चगेट तक एक मोर्चे का नेतृत्व करेंगे। उन्होंने बड़ी संख्या में मुंबईवासियों को इस रैली में शामिल होने को कहा।

शुक्रवार को हुए हादसे के बाद से मुंबई के अस्सी लाख से अधिक दैनिक रेल यात्रियों को बुनियादी सुविधाएं प्रदान करने की जगह खर्चीली बुलेट ट्रेन परियोजना को प्राथमिकता दिए जाने को लेकर सरकार की चौतरफा आलोचना हो रही है।

ये भी देखें: अखिलेश यादव की करीबी महिला नेता को ट्विटर पर मिली रेप की धमकी

आपको बता दें, इस हादसे में 22 लोगों की मौत और 30 लोग घायल हुए हैं। वहां जो सबसे हैरान करने वाली बात सामने आई वो ये थी कि कुछ लोग सिर्फ वीडियो बना रहे थे। उन्हें चीखों पुकार से कोई लेना देना नहीं था। ऐसे एक या दो लोग नहीं थे बल्कि दर्जनों ऐसे थे, जो यदि अपना स्मार्टफोन छोड़ मदद को आगे आते तो शायद मृतकों और घायलों की संख्या कम होती।



\
Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story