×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

प्रद्युम्न हत्याकांड : सीबीआई ने तीन लोगों को हिरासत में लिया

Rishi
Published on: 23 Sept 2017 6:14 PM IST
प्रद्युम्न हत्याकांड : सीबीआई ने तीन लोगों को हिरासत में लिया
X

गुरुग्राम : यहां स्थित रायन इंटरनेशनल स्कूल के प्रद्युम्न ठाकुर हत्या मामले में हरियाणा पुलिस द्वारा गिरफ्तार तीन लोगों को शनिवार को केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की हिरासत में सौंप दिया गया। एक अदालत ने शनिवार को हरियाणा पुलिस द्वारा गिरफ्तार इन तीनों लोगों को एक दिन की सीबीआई हिरासत में भेज दिया। पहले इस मामले की जांच हरियाणा पुलिस कर रही थी।

ये भी देखें:शिव’राज’ के शिक्षा मंत्री बोले- मदरसों में रोज फहराएं तिरंगा, गाएं राष्ट्रगान

पुलिस ने कक्षा दो के छात्र प्रद्युम्न की हत्या के इस मामले में रेयान स्कूल के एक बस कंडक्टर अशोक कुमार (42), स्कूल के उत्तर भारत प्रमुख फ्रांसिस थॉमस और एचआर प्रमुख जेयुस थॉमस को गिरफ्तार किया था।

ये भी देखें:दोजख बनती जन्नत में बदलने लगे हालत, लेकिन अभी भी बहुत कुछ बाकी है

सीबीआई ने शुक्रवार को यह मामला अपने हाथ में लिया और आईपीसी की हत्या की धारा, हथियार अधिनियम व बाल यौन अपराध संरक्षण कानून (पोक्सो) की धाराओं और किशोर न्याय अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया।

प्रद्युम्न आठ सितम्बर को स्कूल के बाथरूम में मृत पाया गया था। उसकी गला रेतकर हत्या कर दी गई थी।

केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की 12 सदस्यीय टीम शनिवार को फोरेंसिक सबूत जमा करने के लिए भोंडसी स्थित रेयान इंटरनेशनल स्कूल पहुंची।

जिस स्थानीय पुलिस थाने में यह मामला दर्ज किया गया था, वह मामले में सीबीआई टीम की सहायता कर रहा है।

हरियाणा सरकार ने 15 सितम्बर को प्रद्युम्न की हत्या के मामले में सीबीआई जांच के आदेश दिए थे।

ये भी देखें:शशिकला के इशारे पर सब बोल रहे थे झूठ, जया हुई थी साजिश का शिकार !

पुलिस का आरोप है कि स्कूल बस कंडक्टर अशोक कुमार (42) ने चाकू से प्रद्युम्न का गला काटा था। अशोक बच्चे के साथ दुष्कर्म की कोशिश कर रहा था, जिसका वह विरोध कर रहा था। इस संबंध में अशोक की गिरफ्तारी हो चुकी है।

अशोक के पिता और स्कूल के कुछ कर्मियों ने कहा है कि अशोक को इस मामले में बलि का बकरा बनाया जा रहा है।

हरियाणा पुलिस इस मामले में स्कूल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रेयान पिंटो और निदेशक अगस्टाइन पिंटो से भी पूछताछ करना चाहती है। इस मामले के प्रकाश में आने के बाद पूरे देश में स्कूलों की सुरक्षा को लेकर काफी गंभीर सवाल उठे और देश भर में कई रेयान स्कूलों के बाहर अभिभावकों ने प्रदर्शन किए।



\
Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story