TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

यूपी ट्रेन हादसा: जीआरपी ने दर्ज किया रेलवे एक्ट के तहत मुकदमा

Gagan D Mishra
Published on: 20 Aug 2017 5:54 PM IST
यूपी ट्रेन हादसा: जीआरपी ने दर्ज किया रेलवे एक्ट के तहत मुकदमा
X
यूपी ट्रेन हादसा: जीआरपी ने दर्ज किया रेलवे एक्ट के तहत मुकदमा

मुजफ्फरनगर: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में शनिवार की शाम को हुए कलिंग-उत्कल एक्सप्रेस रेल हादसा मामले में रविवार को जीआरपी थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है। जीआरपी चौकी इंचार्ज खतौली अजय सिंह की ओर से रेलवे एक्ट सहित कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया है।

यह भी पढ़ें...ट्रेन हादसा: गेटमैन का आॅडियो वायरल, बस लापरवाही..लापरवाही..लापरवाही

मुजफ्फरनगर के खतौली में शनिवार की शाम को कलिंग-उत्कल एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी, जिसमें रविवार को प्रदेश शासन के मुताबिक, 24 लोगों की मौत और 156 लोगों के घायल होने की पुष्टि हुई है। जहां ट्रेन हादसाग्रस्त हुई थी वहां पर पटरी खराब होने के नाते मरम्मत की जा रही थी, लेकिन चेतावनी का बोर्ड नहीं लगा था।

स्थानीय लोगों के मुताबिक, दर्जन भर ट्रेनें धीमी रफ्तार से गुजर गई थी, लेकिन उत्कल एक्सप्रेस की रफ्तार काफी तेज थी, जिसके चलते ट्रेन हादसा हुआ। यही नहीं ट्रेन की दो बोगी बगल के ही एक घर में जा घुसी। इस घर के एक बुजुर्ग इस हादसे में घायल हो गए हैं।

रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा ने रेल हादसे के जांच के आदेश दिए हैं। वहीं रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष को प्रथम दृष्टया साक्ष्यों के आधार पर आज (रविवार) ही जबावदेही तय करने के निर्देश दिए हैं।

उधर अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी) रेलवे बिजाया मिश्रा ने खतौली रेल हादसे के लिए विभाग को ही जिम्मेदार माना है। उन्होंने कहा, "हादसे के वक्त मरम्मत कार्य चल रहा था। इस कार्य में देरी और लापरवाही बरती गई। मौके का निरीक्षण करने से पता चला है कि ट्रैक को बदलने का काम चल रहा था। ट्रेन को कॉशन दिया गया था अथवा नहीं, ये जांच का विषय है।"

रेलवे एडीजी के मुताबिक, दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।

रेल हादसे का शिकार हुए घर के मालिक जगत सिंह ने कहा, "यह हादसा नहीं हत्या है। उनके नौकर ने डेढ़ महीने पहले ही पटरी क्रैक होने की सूचना दे दी थी। रेलवे प्रशासन ने मरम्मत करने की बात कही थी। इसके बावजूद किसी ने ध्यान नहीं दिया।"

उन्होंने कहा, "उनके पास इसका सबूत भी है। यह बात पेपर में भी छपी थी और उसकी कटिंग भी है। इस हादसे में उनका घर भी क्षतिग्रस्त हुआ है। रेलवे मुआवजा दे वरना वह रेलवे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराएंगे।"

रेल हादसे के बाद जहां कई लोगों ने इंसानियत दिखाते हुए राहत और बचाव कार्य में मदद की, वहीं ऐसे संवेदनहीन लोग और अराजक तत्व भी दिखे, जो मौके का फायदा उठा लूटपाट करने से बाज नहीं आए।

बताते हैं कि देर रात ढाई बजे कुछ लोग हादसाग्रस्त ट्रेन के एसी कोच पर पथराव कर कोच में घुस गए और यात्रियों के बैग, अटैची व अन्य सामान लूट ले गए। पुलिस फोर्स जब कोच के अंदर पहुंचा तो वहां एक भी बैग या कोई अन्य सामान नहीं मिला।

--आईएएनएस



\
Gagan D Mishra

Gagan D Mishra

Next Story