TRENDING TAGS :
नंदन नीलेकणि इंफोसिस के चेयरमैन नियुक्त, 10 साल बाद कंपनी में वापसी
नई दिल्ली: नेतृत्व के संकट से जूझ रही देश की दूसरी बड़ी सॉफ्टवेयर निर्यातक कंपनी इंफोसिस टेक्नोलॉजी ने अपने निदेशक मंडल में भारी फेरबदल करते हुए अपने संस्थापक सदस्यों में से एक नंदन नीलेकणि को कंपनी का नॉन एग्जिक्यूटिव नॉन इन्डिपेंडेंट चेयरमैन नियुक्त किया है।
गौरतलब है, कि कंपनी के मौजूदा चेयरमैन आर. शेषसायी और को-चेयरमैन रवि वेंकटेशन ने अपने-अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। इसके अलावा मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) पद से इस्तीफा देने वाले विशाल सिक्का, निदेशक मंडल के सदस्य जेफरी एस. लेहमन और जॉन एचमेंडी ने भी तत्काल प्रभाव से निदेशक मंडल से इस्तीफा दे दिया है। कंपनी ने उनके इस्तीफे को स्वीकार कर लिया है।
रहे हैं कंपनी के संस्थापक सदस्य
बता दें, कि नंदन नीलकेणी साल 2002 से 2007 तक इंफोसिस के सीईओ थे। नीलकेणी उन सात चर्चित संस्थापकों में से एक हैं, जिन्होंने 1980 के शुरुआती दशक में इंफोसिस की स्थापना की थी। साल 2009 में नीलकेणी को भारत सरकार की तरफ से महत्वकांक्षी परियोजना यूआईडीएआई का चेयरमैन बनाया गया था। गौरतलब है, कि नीलकेणी के कार्यकाल में इंफोसिस ने कई बुलंदियों को हासिल किया था।