×

नरेंद्र मोदी से मिले न्यूजीलैंड के PM, NSG पर भारत को समर्थन का दिया भरोसा

aman
By aman
Published on: 26 Oct 2016 3:29 PM IST
नरेंद्र मोदी से मिले न्यूजीलैंड के PM, NSG पर भारत को समर्थन का दिया भरोसा
X

नई दिल्ली: न्यूजीलैंड के पीएम जॉन की भारत दौरे पर हैं। बुधवार को जॉन की ने पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। मुलाकात के बाद पीएम मोदी ने कहा, उनकी जॉन की से बहुपक्षीय सहयोग पर विस्तार से चर्चा हुई है। व्यापार और निवेश साहित सभी मुद्दों पर संतोषजनक बातें हुई हैं।

आतंकवाद पर हुई बात

पीएम नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर आतंकवाद का मुद्दा उठाते हुए कहा, 'आतंकवाद वैश्विक शांति को प्रभावित करने में प्रमुख चुनौतियों में से एक है। दोनों देशों के बीच आतंकवाद के खिलाफ सुरक्षा और खुफिया सहयोग को मजबूत करने को लेकर बात हुई।'

ये भी पढ़ें ...विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की अचानक बिगड़ी तबीयत, एम्स में एडमिट

पीएम ने न्यूजीलैंड का किया धन्यवाद

पीएम मोदी ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) में स्थायी सदस्य के रूप में भारत को शामिल करने के न्यूजीलैंड के समर्थन का धन्यवाद किया। न्यूजीलैंड के पीएम जॉन की ने कहा, 'न्यूजीलैंड और भारत पहले से ही मजबूत संबंध साझा करते रहे हैं, चाहे वो व्यापार हो या क्रिकेट।'

ये भी पढ़ें ...40 करोड़ घूसखोरी मामले में येदियुरप्पा बरी, CBI की स्पेशल कोर्ट ने दी क्लीन चिट

एनएसजी सदस्यता पर भी सहमति जताई

जॉन की ने भी आतंकवाद के मुद्दे पर भारत की चिंताओं पर सहमति जताते हुए कहा, 'हम भी अंतरराष्ट्रीय आतंकवाद सहित सुरक्षा के मुद्दों पर सीमा पर घनिष्ठ समन्वय जारी रखने पर सहमत हैं। उन्होंने भारत के एनएसजी सदस्यता पर भी सहमति जताते हुए कहा, 'मैंने और मोदी ने भारत के एनएसजी के एक सदस्य बनने के बारे में चर्चा की। मैं भारत के एनएसजी में शामिल होने के महत्व को स्वीकार करता हूं।'

aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story