TRENDING TAGS :
नरेंद्र मोदी से मिले न्यूजीलैंड के PM, NSG पर भारत को समर्थन का दिया भरोसा
नई दिल्ली: न्यूजीलैंड के पीएम जॉन की भारत दौरे पर हैं। बुधवार को जॉन की ने पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। मुलाकात के बाद पीएम मोदी ने कहा, उनकी जॉन की से बहुपक्षीय सहयोग पर विस्तार से चर्चा हुई है। व्यापार और निवेश साहित सभी मुद्दों पर संतोषजनक बातें हुई हैं।
आतंकवाद पर हुई बात
पीएम नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर आतंकवाद का मुद्दा उठाते हुए कहा, 'आतंकवाद वैश्विक शांति को प्रभावित करने में प्रमुख चुनौतियों में से एक है। दोनों देशों के बीच आतंकवाद के खिलाफ सुरक्षा और खुफिया सहयोग को मजबूत करने को लेकर बात हुई।'
ये भी पढ़ें ...विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की अचानक बिगड़ी तबीयत, एम्स में एडमिट
पीएम ने न्यूजीलैंड का किया धन्यवाद
पीएम मोदी ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) में स्थायी सदस्य के रूप में भारत को शामिल करने के न्यूजीलैंड के समर्थन का धन्यवाद किया। न्यूजीलैंड के पीएम जॉन की ने कहा, 'न्यूजीलैंड और भारत पहले से ही मजबूत संबंध साझा करते रहे हैं, चाहे वो व्यापार हो या क्रिकेट।'
ये भी पढ़ें ...40 करोड़ घूसखोरी मामले में येदियुरप्पा बरी, CBI की स्पेशल कोर्ट ने दी क्लीन चिट
एनएसजी सदस्यता पर भी सहमति जताई
जॉन की ने भी आतंकवाद के मुद्दे पर भारत की चिंताओं पर सहमति जताते हुए कहा, 'हम भी अंतरराष्ट्रीय आतंकवाद सहित सुरक्षा के मुद्दों पर सीमा पर घनिष्ठ समन्वय जारी रखने पर सहमत हैं। उन्होंने भारत के एनएसजी सदस्यता पर भी सहमति जताते हुए कहा, 'मैंने और मोदी ने भारत के एनएसजी के एक सदस्य बनने के बारे में चर्चा की। मैं भारत के एनएसजी में शामिल होने के महत्व को स्वीकार करता हूं।'