×

नरेंद्र मोदी को याद आए पुराने दिन, ट्विटर पर साझा की शपथ लेती तस्वीरें

aman
By aman
Published on: 26 Dec 2017 3:54 PM IST
नरेंद्र मोदी को याद आए पुराने दिन, ट्विटर पर साझा की शपथ लेती तस्वीरें
X
नरेंद्र मोदी को याद आए पुराने दिन, ट्विटर पर साझा की शपथ लेती तस्वीरें

लखनऊ: गुजरात में मंगलवार (26 दिसंबर) को विजय रूपाणी ने एक बार फिर सीएम पद की शपथ ली। इसके साथ ही लगातार छठी बार राज्य में बीजेपी की सरकार बनी है। इस शपथ ग्रहण समारोह में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) का शक्ति प्रदर्शन भी दिखा। समारोह में पीएम नरेंद्र मोदी, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, बिहार के सीएम नीतीश कुमार, रामविलास पासवान, लालकृष्ण आडवाणी सहित कई बड़े नेता शामिल हुए।

नरेंद्र मोदी को याद आए पुराने दिन, ट्विटर पर साझा की शपथ लेती तस्वीरें

इस शपथ ग्रहण समारोह के बाद पीएम मोदी को अपने कुछ पुराने दिन याद आए। पीएम मोदी ने ट्विटर पर अपनी शपथ लेते हुए तस्वीरें शेयर कीं। गौरतलब है, कि नरेंद्र मोदी ने लगातार चार बार गुजरात के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। मोदी 7 अक्टूबर 2001 से 22 मई 2014 तक राज्य के मुख्यमंत्री रहे थे।

ये भी पढ़ें ...रुपाणी ने दूसरी बार ली CM पद की शपथ, ये हुए मंत्रिमंडल में शामिल

नरेंद्र मोदी को याद आए पुराने दिन, ट्विटर पर साझा की शपथ लेती तस्वीरें

नरेंद्र मोदी ने साल 2001, 2002, 2007 और 2012 के शपथ ग्रहण समारोह की तस्वीरें साझा की हैं। इन तस्वीरों में उनके साथ पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी, लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी और वेंकैया नायडू भी दिख रहे हैं।

ये भी पढ़ें ...मां से मिलने का कोई मौका नहीं छोड़ते मोदी, आज शपथ ग्रहण से पहले भी मिले

नरेंद्र मोदी को याद आए पुराने दिन, ट्विटर पर साझा की शपथ लेती तस्वीरें





aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story