TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

PM नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर की न्यूयॉर्क हमले की निंदा, जताई संवेदना

प्रधानमंत्री मोदी ने ट्विटर पर लिखा, "मैं न्यूयॉर्क सिटी में हुए आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करता हूं। मृतकों के परिवारों के साथ मेरी संवेदनाएं हैं और मैं घायलों के लिए प्रार्थना करता हूं।"

By
Published on: 1 Nov 2017 10:37 AM IST
PM नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर की न्यूयॉर्क हमले की निंदा, जताई संवेदना
X
PM मोदी कुपोषण को लेकर है चिंतित, निपटने के लिए की उच्चस्तरीय बैठक

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को न्यूयॉर्क में हुए आतंकवादी हमले की निंदा की, जिसमें आठ लोगों की मौत हो गई।

यह भी पढ़ें: #Manhattan : अल्लाह हु अकबर बोलते हुए आतंकी हमला, 8 की मौत

प्रधानमंत्री मोदी ने ट्विटर पर लिखा, "मैं न्यूयॉर्क सिटी में हुए आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करता हूं। मृतकों के परिवारों के साथ मेरी संवेदनाएं हैं और मैं घायलों के लिए प्रार्थना करता हूं।"



न्यूयॉर्क के मैनहट्टन में मंगलवार को एक शख्स ने राहगीरों पर ट्रक चढ़ा दिया, जिसमें आठ लोगों की मौत हो गई, जबकि 12 अन्य घायल हो गए। शहर के मेयर बिल डी ब्लासियो ने इस घटना को 'आतंकवादी कृत्य' करार दिया है। संदिग्ध को गिरफ्तार कर लिया गया है।

यह भी पढ़ें: फिर दिखा चीन का आतंकी मसूद से प्रेम: नहीं लगने देगा UN का बैन

न्यूयॉक सिटी के पुलिस आयुक्त जेम्स ओ नील ने कहा कि संदिग्ध 29 साल का शख्स है, जो इस शहर का रहने वाला नहीं है।

रिपोर्ट्स के अनुसार, हमलावर का नाम सेफुलो साईपोव है, जो फ्लोरिडा का रहने वाला है।

-आईएएनएस

Next Story