×

PM मोदी Live : वाराणसी में जो कार्य दशकों पहले होने चाहिए थे, वे अब हो रहे हैं

Rishi
Published on: 12 Nov 2018 2:54 PM IST
PM मोदी Live : वाराणसी में जो कार्य दशकों पहले होने चाहिए थे, वे अब हो रहे हैं
X

वाराणसी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर हैं। इस दौरान पीएम लगभग 24 सौ करोड़ रुपए की अलग-अलग परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया है। इसके बाद पीएम ने अपने संबोधित में पूर्व की सरकारों पर निशाना साधा।

क्या कहा पीएम :

हमारी नदियों के साथ पहले की सरकारों ने अन्याय किया, अब देश में 100 से ज्यादा जलमार्गों पर काम हो रहा हैः पीएम मोदी

देश के भीतर पहले बड़े-बड़े जहाज चलते थे, लेकिन आजादी के बाद इसकी उपेक्षा की गई, देश का नुकसान किया गयाः पीएम मोदी

बनारस से जल्द ही शुरू होगी रोरो सेवा, लोग और गाड़ियां आसानी से जलमार्ग से दूसरे शहर जा सकेंगेः पीएम मोदी

मैं नौजवानों का इतना प्यार देने के लिए आभारी हूं, मैं बदलाव को समझाने का प्रयास कर रहा हूंः पीएम मोदी

4 साल पहले मैंने जब बनारस से हल्दिया को जोड़ने की बात कही थी तो लोगों ने इसका मजाक बनाया था, लेकिन अब यहां आए कंटेनर से भरे जहाज ने सभी को जवाब दे दिया हैः पीएम मोदी

वाराणसी में जो कार्य दशकों पहले होने चाहिए थे, वे अब हो रहे हैंः पीएम मोदी

दीपावली के त्योहार के बाद एकबार फिर आज काशीवासियों से मिलने का अवसर मिला, इस बार दिवाली के दिन मुझे बाबा केदारनाथ का दर्शन करने का अवसर मिलाः पीएम मोदी

सबको पावन छठ पूजा की बधाईः पीएम मोदी

गंगा पर बने देश के पहले मल्टी-मोडल टर्मिनल का पीएम मोदी ने किया निरीक्षण। साथ में यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी रहे मौजूद।

[embed]https://www.youtube.com/watch?v=16pWrf4is5k[/embed]

पीएम मोदी ने वाराणसी में देश के पहले मल्टी-मोडल टर्मिनल का उद्घाटन किया।



यह भी पढ़ें: मोदी आज बनारस को देंगे 2412 करोड़ की योजनाओं की सौगात

यह भी पढ़ें: अयोध्या में ही बने राम मंदिर ताकि मुस्लिम शांति से जी सकें : हसन रिजवी

इस दौरान पीएम मोदी वाराणसी के लोगों को तीन बड़ी परियोजनाओं की सौगात देंगे, जिनमें रिंग रोड फेज वन, बाबतपुर वाराणसी मार्ग एनएच 56 का फोर लेन चौड़ीकरण एवं निर्माण और रामनगर में बन रहे आरडब्ल्यूडी मल्टी मॉडल टर्मिनल के अलावा 260 एमएलडी के दो सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का भी लोकार्पण करेंगे। इसके बाद वाजिदपुर गांव में एक जनसभा को संबोधित करेंगे।



यह भी पढ़ें: नहीं रहे केंद्रीय मंत्री अनंत सिंह, कैंसर से थे पीड़ित, बड़े नेताओं ने जताया शोक

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story