TRENDING TAGS :
छत्तीसगढ़: CRPF के 25 जवान शहीद, PM बोले- बेकार नहीं जाएगी जवानों की शहादत
सुकमा में सोमवार (24 अप्रैल) को नक्सलियों ने केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) जवानों पर हमला कर दिया। हमले में 24 जवान शहीद हो गए।
छत्तीसगढ़: सुकमा में सोमवार (24 अप्रैल) को नक्सलियों ने केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवानों पर हमला कर दिया। हमले में 25 जवान शहीद हो गए। ये सभी जवान सीआरपीएफ 74 बटालियन के थे। सीआरपीएफ की टीम सुकमा के चिंतागुफा में सड़क निर्माण कार्य की सुरक्षा में लगी हुई थी। चिंतागुफा थाना क्षेत्र में सीआरपीएफ और जिला बल के संयुक्त दल को गश्त के लिए रवाना किया गया था। दल जब बुरकापाल क्षेत्र में था, तब नक्सलियों ने उन पर हमला कर दिया।
मुठभेड़ में छह जवान घायल भी हुए हैं, घायलों को रायपुर के हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। सीआरपीएफ के कंपनी कमांडर समेत 6 जवान लापता हैं। छत्तीसगढ़ के सीएम रमन सिंह ने अपना दिल्ली का दौरा रद्द कर, रायपुर के हॉस्पिटल पहुंचे जहां उन्होंने जवानों से उनका हाल जाना। सीएम रमण सिंह ने इमरजेंसी मीटिंग भी बुलाई।
ज़िले के एसपी अभिषेक मीणा ने जवानों के मारे जाने की पुष्टि की है। छत्तीसगढ़ बस्तर आईजी विवेकानंद सिंहा और डीआईजी सुंदरराज सुकमा के लिए रवाना हुए।
पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर घायल हुए जवानों के जल्द ठीक होने की कामना की, उन्होंने कहा कि शहीदों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा।
सुकमा में मुठभेड़ के दौरान सीआरपीएफ जवानों के शहीद होने पर गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने भी ट्वीट कर कहा कि "सुकमा में सीआरपीएफ के कर्मियों की हत्या के बारे में जानकर बेहद दुखी हूं, शहीदों को मेरी श्रद्धांजलि और उनके परिवारों के लिए संवेदनाएं। केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह के बार में पीएम मोदी को ब्रीफ किया। राजनाथ कल (25 अप्रैल) को सुकमा जाएंगे।
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने भी शहीद जवानों के परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है। प्रेसिडेंट प्रणब मुखर्जी ने कहा कि मैं सुकमा में हुए हमले की कड़ी निंदा करता हूं। शहीदों को मेरी श्रद्धांजलि। शहीदों के परिजनों के लिए मैं संवेदनाएं जाहिर करता हूं।
आगे की स्लाइड में देखें ट्वीट...
�
आगे की स्लाइड में पढ़ें कैसे हुआ हमला ?...
कैसे हुआ हमला ?
-बुरकापाल-चिंतागुफा इलाके में सोमवार दोपहर 12 बजकर 25 मिनट पर सीआरपीएफ की पेट्रोलिंग पार्टी पर हमला हुआ।
-नक्सली जवानों का हथियार भी लूटकर ले गए।
-करीब 300 नक्सलियों ने जवानों पर हमला किया।
वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जब सीआरपीएफ की टीम खाना खा रही थी जब नक्सलियों ने हमला किया। एनकाउंटर में पांच नक्सलियों मारे गए।
ग्रामीणो के हुलिया में थे नक्सली
-हमला करने वाले नक्सली बड़ी संख्या में आए थे।
-करीब 150 नक्सलियों के समूह ने सीआरपीएफ की टीम पर अटैक किया।
-ये नक्सली 50-50 के तीन हिस्सों में यहां पहुंचे थे।
-सभी नक्सली ग्रामीणो के हुलिया में थे।
सीआरपीएफ जवान शेर मोहम्मद ने बताया की करीब 300 नक्सलियों ने हमला किया, जिमनें से 150 ने हम पर हमला बोला था, जवाबी फायरिंग में तीन से चार नक्सलियों गोली लगी है।
घायल जवानों को रायपुर भेजा गया
-एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक घायलों को निकालने के लिए एक हेलीकॉप्टर भी घटनास्थल के लिए भेजा गया है।
-मारे गए जवानों के शव और घायलों को बाहर निकालने की कार्रवाई जारी है।
-घायल छह जवानों को रायपुर के हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।
-जहां उनका इलाज चल रहा है।
-केंद्रीय गृह राज्यमंत्री हंसराज अहीर नक्सल हमले के मद्देनजर वह भी कल रायपुर के लिए रवाना होंगे।