×

नहीं रहे यूपी-यूके के पूर्व सीएम नारायण दत्त तिवारी, मैक्स में ली अंतिम सांस

Rishi
Published on: 18 Oct 2018 4:00 PM IST
नहीं रहे यूपी-यूके के पूर्व सीएम नारायण दत्त तिवारी, मैक्स में ली अंतिम सांस
X

लखनऊ : यूपी व उत्तराखंड के पूर्व सीएम नारायण दत्त तिवारी ने आज दिल्ली के मैक्स अस्पताल में अपनी अंतिम सांस ली। नारायण दत्त तिवारी 20 सितंबर 2017 से वेंटिलेटर पर थे। तिवारी एकलौते ऐसे नेता थे जिन्होंने दो राज्यों में सीएम के तौर पर काम किया। 93 साल के तिवारी काफी लोकप्रिय नेता रहे।

तिवारी का जन्म 18 अक्टूबर 1925 को नैनीताल के बतूली गांव में हुआ था।

तिवारी नेहरू-गांधी के दौर के उन कुछ नेताओं में शामिल थे, जिन्होंने स्वतंत्रता आन्दोलन में सक्रिय भूमिका निभाई थी।

केंद्र में वित्त, विदेश, उद्योग, श्रम सरीखे अहम मंत्रालयों की कमान संभाल चुके एनडी तिवारी को जब उत्तराखंड की कमान सौंपी गई तो उन्होंने राजमार्गों और सर्किल मार्गों को रिकॉर्ड समय में तैयार कराया।।

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story