×

वेंकैया नायडू होंगे NDA के उपराष्‍ट्रपति पद के उम्‍मीदवार, गोपाल कृष्ण गांधी से होगी टक्कर

aman
By aman
Published on: 17 July 2017 7:42 PM IST
वेंकैया नायडू होंगे NDA के उपराष्‍ट्रपति पद के उम्‍मीदवार, गोपाल कृष्ण गांधी से होगी टक्कर
X
संसदीय बोर्ड की बैठक में फैसला, वेंकैया नायडू होंगे उपराष्‍ट्रपति पद के उम्‍मीदवार

लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की संसदीय बोर्ड की बैठक में माथापच्‍ची के बाद उपराष्‍ट्रपति पद के उम्‍मीदवार के रूप में वेंकैया नायडू के नाम पर सर्वसम्मति बनी। बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने उनके नाम की औपचारिक घोषणा की। इस मुद्दे पर सोमवार (17 जुलाई) को दिनभर बीजेपी के उम्‍मीदवार को लेकर अटकलों का बाजार गरम रहा।विपक्ष की तरफ से महात्‍मा गांधी के पोते गोपाल कृष्‍ण गांधी को उम्‍मीदवार बनाया गया है।

उपराष्‍ट्रपति पद के उम्‍मीदवार की रेस में केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू सबसे आगे थे। इसके बाद दक्षिण के ही सी. विद्यासागर राव, सुषमा स्‍वराज और नजमा हेपतुल्‍ला का नाम भी इस रेस में शामिल था।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में ये बोले अमित शाह

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि 'पार्लियामेंट्री बोर्ड के सभी सदस्यों और सहयोगी दलों से चर्चा करने के बाद वेंकैया नाडयू जी को उपराष्ट्रपति पद के प्रत्याशी बनाने का निर्णय किया गया। नायडू जी 1970 से सार्वजनिक जीवन में रहे। वह जेपी आंदोलन में दक्षिण के प्रमुख नेता रहे। नायडू जी देश के वरिष्ठ नेताओं में से एक हैं। वेंकैया जी बचपन से ही बीजेपी के साथ जुड़े रहे। एनडीए के सभी साथी दलों ने वेंकैया जी के नाम का स्वागत किया। मंगलवार को वेंकैया जी इस पद के लिए नामांकन दाखिल करेंगे।

आगे की स्लाइड में पढ़ें पीएम मोदी ने ट्वीट कर वेंकैया के लिए क्या लिखा ...

दक्षिण की पार्टियों का मिल सकता है समर्थन

जानकार मानते हैं कि नायडू के नाम पर दक्षिण की कई पार्टियों का उन्हें समर्थन मिल सकता है। इससे केंद्र सरकार के इस उम्‍मीदवार को जीतने में कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए। विपक्ष की तरफ से महात्‍मा गांधी के पोते गोपाल कृष्‍ण गांधी को उम्‍मीदवार बनाया गया है।

वेंकैया नायडू के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार घोषित होने के बाद पीएम मोदी ने ट्वीट कर उन्हें बधाई दी। ...









aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story