TRENDING TAGS :
NDPP नेता नेफ्यू रियो बने नागालैंड के CM,खुले मैदान में ली शपथ
कोहिमा लोकल ग्राउंड में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह नागालैंड के राज्यपाल पीबी आचार्य ने एनडीपीपी के वरिष्ठ नेता नेफ्यू रियो को प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई। नागालैंड में एनडीपीपी ने बीजेपी के समर्थन से सरकार बनाई है।इस दौरान सीएम नेफ्यू रियो
कोहिमा: कोहिमा लोकल ग्राउंड में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में नागालैंड के राज्यपाल पीबी आचार्य ने एनडीपीपी के वरिष्ठ नेता नेफ्यू रियो को प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई। नागालैंड में एनडीपीपी ने बीजेपी के समर्थन से सरकार बनाई है।इस दौरान सीएम नेफ्यू रियो के साथ 10 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली।
खुले मैदान में शपथ ली
इस शपथ ग्रहण समारोह में भाजपा के अध्यक्ष अमित शाह, रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण, केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू भी मौजूद रहे। अभी तक राज्य में शपथ- ग्रहण समारोह इतने बड़े स्तर पर आयोजित नहीं होता था और राज भवन के दरबार हॉल में मुख्यमंत्री तथा मंत्रिपरिषद को शपथ दिलाई जाती थी जिसमें वीवीआईपी, वीआईपी और शीर्ष नौकरशाह ही उपस्थित रहते थे। अखबारों में विज्ञापन जारी कर राज्य की जनता को शपथ- ग्रहण समारोह के लिए आमंत्रित किया गया है।
बहुमत साबित करना होगा
सीएम रियो को 16 मार्च तक या इससे पहले सदन में बहुमत साबित करने होगा।
रियो के पास भाजपा के 12 विधायकों के, एक जदयू और एक निर्दलीय विधायक का समर्थन हासिल है। साथ में एनडीपीपी के 18 विधायक हैं।भाजपा नेताओं ने राज्यपाल को सूचित किया कि वाई पट्टन को विधानसभा में भाजपा के विधायक दल का नेता चुना गया है
निवर्तमान मुख्यमंत्री टी आर जिलिआंग ने छह मार्च को राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंपा था, जिसे स्वीकार कर लिया गया।