TRENDING TAGS :
NIA पूछताछ में अलगाववादी नेताओं ने कबूला, कहा- गिलानी को मिलते थे पाक से पैसे
नई दिल्ली: घाटी के अलगाववादी नेता फारूक अहमद डार उर्फ 'बिट्टा कराटे', जावेद अहमद बाबा उर्फ 'गाजी' और नईम खान ने एनआईए की पूछताछ में बड़ा कबूलनामा किया है। सूत्रों की मानें तो सैय्यद अली शाह गिलानी को नियमित रूप से पैसे मिलते थे। अलगाववादी नेता को पाकिस्तान से अलग-अलग चैनल से पैसे मिलते थे। ये पैसे हवाला और क्रॉस बॉर्डर ट्रेड से मुख्य तौर पर पैसा मिलते थे।
ये भी पढ़ें ...‘टेरर फंडिंग’: अलगाववादियों पर कसा NIA का शिकंजा, दो नेताओं को किया तलब
दिल्ली स्थित एनआईए मुख्यालय पर पूछताछ के दौरान तीनों हुर्रियत नेताओं ने खुद भी पैसे लेने की बात कबूली है। उन्होंने कहा, 'हम तो इस खेल में सिर्फ मोहरे हैं, असली वजीर तो कोई और है।'
स्टिंग के बाद एनआईए ने किया था तलब
बता दें, कि एक खबरिया चैनल ने बीते दिनों स्टिंग के जरिए इस तरह की फंडिंग का खुलासा किया था। जिसके बाद एनआईए ने अलगाववादी नेताओं को तलब किया था। आज पूछताछ में इन नेताओं ने आतंकी फंडिंग की बात स्वीकारी है। जानकर मानते हैं कि अब अलगाववादियों पर एनआईए का शिकंजा और कसता ही चला जाएगा।
ये भी पढ़ें ...NIA ने दर्ज किया गिलानी और कुछ अन्य हुर्रियत नेताओं के खिलाफ मामला
आगे की स्लाइड में पढ़ें पूरी खबर ...
अगला नंबर गिलानी का!
बताया जा रहा है कि अब तीनों अलगाववादी नेताओं से पूछताछ के बाद एनआईए सैय्यद अली शाह गिलानी पर शिकंजा कसेगा। उम्मीद है कि सैय्यद अली शाह गिलानी से भी दिल्ली में ही पूछताछ की जाएगी। वहीं, दो दिनों की लगातार पूछताछ के बाद एनआईए अलगाववादी नेता फारूक अहमद डार उर्फ 'बिट्टा कराटे', जावेद अहमद बाबा उर्फ 'गाजी' और नईम खान से कल तीसरे दिन भी पूछताछ जारी रखेगी।