TRENDING TAGS :
टेरर फंडिंग: सैयद सलाउद्दीन के बेटे और रिश्तेदारों के घर NIA का छापा
श्रीनगर: टेरर फंडिंग मामले में एनआईए ने गुरुवार (26 अक्टूबर) की सुबह बड़गाम स्थित हिजबुल मुजाहिद्दीन प्रमुख सैयद सलाउद्दीन के बेटे शाहिद यूसुफ के घर छापेमारी की। बताया जाता है कि एनआईए की टीम ने शाहिद यूसुफ सहित उसके कई रिश्तेदारों के घर पर छापेमारी की है। के घर से कई दस्तावेज बरामद किए हैं।
यह छापा सलाउद्दीन के बेटे शाहिद यूसुफ की गिरफ्तारी के दो दिन बाद की गई है। बता दें, कि शाहिद को 2011 में टेरर फंडिंग मामले में गिरफ्तार किया गया है। माना जा रहा है कि उससे पूछताछ के बाद ही ये छापेमारी हुई है।
ये भी पढ़ें ...NIA ने हिजबुल आतंकी सैयद सलाहुद्दीन के बेटे शाहिद यूसुफ को गिरफ्तार किया
सुरक्षा बलों के लिए बड़ी कामयाबी
बता दें, कि सैयद सलाहुद्दीन के बेटे शाहिद यूसुफ की गिरफ्तारी को सुरक्षा बलों के लिए बड़ी कामयाबी के तौर पर देखा जा रहा है। शाहिद यूसुफ जम्मू-कश्मीर सरकार के कृषि विभाग में जूनियर इंजीनियर के पद पर कार्यरत है। एनआईए कश्मीर घाटी में आतंकवादी गतिविधियों के लिए हवाला चैनलों के माध्यम से पहुंचने वाले अवैध धन की जांच में जुटी है। इसके तहत आतंकवादी संगठनों और उनसे जुड़े लोगों के रिश्तेदारों तक की गहनता से जांच की जा रही। पैसे पहुंचाने वालों पर सख्ती बढ़ा दी गई है।
सलाउद्दीन को ग्लोबल आतंकी घोषित
गौरतलब है, कि इसी साल जून में अमेरिका ने सैयद सलाउद्दीन को ग्लोबल आतंकी घोषित किया था। अमेरिका ने यह कदम पीएम मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मुलाकात के ठीक बाद उठाया था।