TRENDING TAGS :
NIA : आतंकी वित्त पोषण मामले में आरोप-पत्र अगले सप्ताह
नई दिल्ली : एनआईए ने शुक्रवार को यहां की एक अदालत से कहा कि वह कश्मीर घाटी में आतंकी वित्तपोषण मामले में अगले हफ्ते आरोप-पत्र दाखिल करेगी। अदालत ने इस मामले में सात कश्मीरी अलगाववादियों और एक व्यापारी को 18 जनवरी तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया। न्यायालय सूत्रों के मुताबिक, बंद कमरे में हुई सुनवाई में एनआईए ने अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश तरुण सहरावत से कहा कि एनआईए इस मामले में अंतिम रपट अगले हफ्ते दाखिल करेगी।
एनआईए ने कहा, "इस मामले की जांच पूरी होने को है और उपलब्ध सबूतों को समेटा जा रहा है।"
ये भी देखें :अलगाववादी इसे जवाब ही समझे : जम्मू कश्मीर में 4,956 युवा कांस्टेबल चुने गए
एजेंसी ने न्यायालय से आठों आरोपियों की न्यायिक हिरासत सात दिन अतिरिक्त बढ़ाने का आग्रह किया था। न्यायालय ने एनआईए के आग्रह को मानते हुए आठों आरोपियों को और सात दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
आठों आरोपियों पर जम्मू एवं कश्मीर में पाकिस्तान प्रायोजित आतंकी गतिविधि और पथराव की घटना के के लिए पैसे लेने के आरोप हैं।
एनआईए ने 24 जुलाई, 2017 को इनमें से सात आरोपियों -आफताब हिलाली शाह उर्फ शाहिद-उल-इस्लाम, अयाज अकबर खांडे, फारूक अहमद डार उर्फ बिट्टा कराटे, नईम खान, अल्ताफ अहमद शाह, राजा मेहराजुद्दीन कलवल, बशीर अहमद बट्ट उर्फ पीर सैफुल्लाह को आपराधिक षड्यंत्र और भारत के खिलाफ युद्ध छेड़ने के आरोप में गिरफ्तार किया था।
इनमें से अल्ताफ अहमद शाह अलगाववादी संगठन कट्टरपंथी हुर्रियत के शीर्ष नेता सैयद अली शाह गिलानी का दामाद है। इस्लाम हुर्रियत के नरमपंथी धड़े के नेता मीरवाइज उमर फारूक का निकट सहयोगी है। जबकि खांडे गिलानी नीत हुर्रियत का प्रवक्ता है।
कश्मीर घाटी में आतंकी गतिविधियों और अलगाववादियों के वित्त पोषण के लिए धन इकट्ठा करने के आरोपी व्यापारी जहूर अहमद शाह वटाली को पिछले वर्ष 17 अगस्त को गिरफ्तार किया गया था।