TRENDING TAGS :
निरंकारी सत्संग हमला: क्या K2 प्लान को पुनर्जीवित करने की कोशिश में है PAK?
अमृतसर में निरंकारी सत्संग पर रविवार को ग्रेनेड से हमला हुआ था, जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 20 घायल थे। अब इस मामले में राज्य सरकार ने पाकिस्तान का हाथ होने की बात कही है। जी हां, सरकार ने इसमें पाकिस्तान का हाथ होने की आशंका जताई है।
नई दिल्ली/अमृतसर: अमृतसर में निरंकारी सत्संग पर रविवार को ग्रेनेड से हमला हुआ था, जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 20 घायल थे। अब इस मामले में राज्य सरकार ने पाकिस्तान का हाथ होने की बात कही है। जी हां, सरकार ने इसमें पाकिस्तान का हाथ होने की आशंका जताई है। वहीं, सीएम कैप्टन अमरिंदर का कहना है कि निरंकारी भवन पर आतंकी हमला हुआ है।
यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र: वर्धा के आर्मी डिपो में धमाका, चार की मौत
उधर, सुरक्षा एजेंसियां कह रही हैं कि पाकिस्तान से 553 किमी लंबी सीमा से जुड़े पंजाब में खालिस्तानी और कश्मीरी आतंकी पंजाब में समस्या पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं। वहीं, सूत्रों के हवाले से आ रही जानकारी के मुताबिक, पाकिस्तान अपना 'K2' प्लान एक बार फिर जिंदा कर रहा है। पाकिस्तान ने अपने इस प्लान के तहत ही पंजाब के अमृतसर स्थित निरंकारी भवन में यह हमला कराया।
यहां जानें पाकिस्तान का K2 प्लान
मिली जानकारी के मुताबिक, पाकिस्तान में खालिस्तानी आतंकी कैंप कर रहे हैं। यही नहीं, कश्मीरी आतंकियों को भी पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई स्पॉट कर रही है। बता दें, आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए K2 प्लान के तहत आईएसआई ने खालिस्तानी और कश्मीरी आतंकियों को एक साथ कर दिया था। यह मामला 1980 के दशक के अंत का है।
यह भी पढ़ें: पिस्टल की नोक पर शराब की दुकान पर हुई लूट, CCTV में कैद हुई वारदात
वहीं, इंटेलिजेंस एजेंसी के एक वरिष्ठ सूत्र का भी यही कहना है कि अगर कश्मीरी आतंकियों की पंजाब के सीमावर्ती जिलों में होने की बात सही है तो यह तय है कि पाकिस्तान K2 प्लान को पुनर्जीवित करने की कोशिश में है।
यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर: शोपियां एनकाउंटर में दो आतंकी ढेर, एक जवान शहीद