TRENDING TAGS :
नीति आयोग ने बजट को बताया सकारात्मक, 8% विकास दर की नींव
नई दिल्ली: नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार ने गुरुवार (01 फ़रवरी) को पेश केंद्रीय आम बजट 2018-19 को सकारात्मक बताया है। उनका कहना है कि इस बजट में सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में 8 फीसदी वृद्धि हासिल करने की आधारशिला रखी गई है। बजट में कृषि क्षेत्र में बदलाव लाने और रोजगार पैदा करने की चुनौतियों को विशेष रूप से ध्यान में रखा गया।
डीडी न्यूज से बातचीत में कुमार ने कहा, 'यह सचमुच सकारात्मक बजट है। वित्त मंत्री ने अपने बजट भाषण में न सिर्फ खरीफ फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य में डेढ़ गुना इजाफा करने की बात कही, बल्कि उन्होंने क्लस्टर बनाने, किसानों को बाजार से जोड़ने और उन्हें कृषि उपज का उचित मूल्य दिलाने का उल्लेख किया। उन्होंने सिंचाई व ग्रामीण क्षेत्रों में बुनियादी ढांचे के विकास को भी तवज्जो दी है।'
विकास को गति मिलेगी
कुमार ने कहा, 'बजट में कृषि को अर्थव्यवस्था के केंद्र में रखा गया है, क्योंकि अगर किसानों की आमदनी दोगुनी हो जाती है तो कृषि क्षेत्र की प्रगति तेज रफ्तार से होगी और हमारी अर्थव्यवस्था 8 फीसदी विकास दर के साथ विकासोन्मुख होगी।' उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में बुनियादी ढांचा के विकास और रोजगार सृजन पर ध्यान केंद्रित करने से विकास को गति मिलेगी।'
अर्थव्यवस्था 7.5-8% की दर से विकास करेगी
नीति आयोग के उपाध्यक्ष ने कहा, 'अगर ग्रामीण क्षेत्र में आय में इजाफा होता है तो इससे अन्य चीजें भी जुड़ी होती हैं। आप देखेंगे कि आने वाले समय में हमारी अर्थव्यवस्था 7.5 से 8 फीसदी की दर से विकास करेगी।'
आईएएनएस