×

नीतीश की गुलाटी! प्रारंभ से ही राजनीति में परिवारवाद के खिलाफ रहा हूं

Rishi
Published on: 18 Sept 2017 3:29 PM IST
नीतीश की गुलाटी! प्रारंभ से ही राजनीति में परिवारवाद के खिलाफ रहा हूं
X

पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने यहां सोमवार को कहा कि प्रारंभ से ही हम लोग राजनीति में वंशवाद और परिवारवाद के खिलाफ रहे हैं। उन्होंने कहा कि राजनीति में वंशवाद की शुरुआत कांग्रेस से ही हुई है।

ये भी देखें:PM मोदी के करीबी ने कहा- ‘अच्छे दिन’ की रोजाना हो रही है हत्या

बेनामी संपत्ति और भ्रष्टाचार के मामले में घिरे राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि पद धन अर्जन करने के लिए नहीं, बल्कि काम करने के लिए मिलता है।

पटना में लोकसंवाद कार्यक्रम के बाद संवाददाताओं से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, "पद धन इकट्ठा करने के लिए नहीं मिलता, बल्कि काम करने के लिए मिलता है। भ्रष्टाचार और गलत तरीके से इकट्ठा किया गया धन किसी के काम नहीं आता। जो गलत करेगा वो कभी ना कभी पकड़ा जाएगा। पाप कभी छुपता नहीं है।"

ये भी देखें:हद है यार! पीएम की खुशी के लिए शिवराज ही डुबोने पर तुले थे 40 हजार परिवारों को

ये भी देखें:महालया के साथ नवरात्रि की शुरुआत, जानिए पूर्वजों की विदाई के आखिरी दिन क्या करें?

विधानसभा और लोकसभा चुनाव एक साथ कराने के विषय में पूछे जाने पर मुख्यमंत्री ने कहा कि सैद्घांतिक रूप से लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ होने चाहिए।

उन्होंने कहा, "मेरी व्यक्तिगत राय है कि लोकसभा और विधानसभा ही नहीं, नगर निकायों और पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव भी एक साथ होने चाहिए। ऐसे में चुनी गई सरकारों को जहां काम करने का पूरा समय भी मिलेगा, वहीं चुनाव खर्च में भी कमी आएगी।"

ये भी देखें:करोड़ों की कमाई करने वाले इस एक्टर के पिता ने होटलों में प्लेट धोकर किया था गुजारा

ये भी देखें:ये क्या योगी जी… आपके मंत्री तो ठीक से शपथ भी नहीं ले पाते

हाल के दिनों में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में हो रही वृद्घि को लेकर नीतीश कुमार ने कहा कि मूल्य वृद्घि पर ध्यान देना जरूरी है, परंतु केवल मूल्य वृद्घि को लेकर पेट्रोल और डीजल को जीएसटी के दायरे में रखना सही नहीं है।

उन्होंने कहा कि पेट्रेाल और डीजल के दाम प्रतिदिन तय हो रहे हैं, ऐसे में कभी कम होंगे तो कभी ज्यादा होंगे। उन्होंने हालांकि यह भी कहा कि कर (टैक्स) से ही विकास कार्य होते हैं।

ये भी देखें:BREAK-UP: जूही-सचिन का 8 साल का रिश्ता टूटने वाला, दोनों लेंगे तलाक

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story