TRENDING TAGS :
लालू की हर हरकत पर नीतीश की नजर, RJD के ठीक अगले दिन JDU ने बुलाई पार्टी की बैठक
पटना: राष्ट्रीय जनता दल (राजद) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के परिवार से जुड़े लोगों के कई ठिकानों पर सीबीआई छापों के बाद महागठबंधन में भूचाल नजर आ रहा है। नीतीश कुमार की जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) राजद से लेकर कांग्रेस तक में खलबली मची हुई है।
अब नीतीश कुमार के सामने यक्ष प्रश्न है कि क्या वो उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को अपनी सरकार में बनाए रखते हैं या बाहर करते हैं। गौरतलब है कि छापों के बाद सीबीआई ने बेनामी संपत्ति अर्जित करने के मामले में प्राथमिकी दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें ...सांसद पप्पू यादव बोले- लालू ने लूट में अपने बच्चों को भी घसीटा, मान लें गलती
सोमवार को लालू ने बुलाई बैठक
बिहार में महागठबंध की पार्टियों में बैठकों का दौर शुरू हो गया है। सभी आगे की रणनीति पर विचार कर रहे हैं। इसी के तहत सोमवार (10 जुलाई) को लालू यादव ने अपने आवास पर पार्टी के विधायक दल की बैठक बुलाई है। माना जा रहा है कि इस बैठक में लालू अपने छोटे बेटे और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पर कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं।
ये भी पढ़ें ...ED ने लालू यादव की बेटी मीसा भारती से जुड़ी संपत्तियों पर छापा मारा
आगे की स्लाइड्स में पढ़ें पूरी खबर ...
मंगलवार को नीतीश ने बुलाई पार्टी की बैठक
वहीं, बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने भी अपनी पार्टी की बैठक बुलाई है। लेकिन गौर करने की बात है कि नीतीश की ये बैठक लालू यादव की बैठक के ठीक अगले दिन यानि मंगलवार को होगी। जेडीयू की बैठक में सांसदों और विधायकों के साथ जिला प्रतिनिधि भी शामिल होंगे। जेडीयू की इस बैठक में महागठबंधन को लेकर आगे की रणनीति पर विचार होगा।
ये भी पढ़ें ...लालू के घर छापा: CBI ने राबड़ी देवी से 8 घंटे तो तेजस्वी यादव से 2 घंटे चली पूछताछ
छापे पर नीतीश अब तक चुप
उल्लेखनीय है कि सीएम नीतीश कुमार अपने राजगीर प्रवास के बाद अब पटना लौट गए हैं। उनके राजगीर प्रवास के दौरान ही पटना में लालू प्रसाद यादव के ठिकानों पर सीबीआई का छापा पड़ा था। लेकिन गौर करने की बात है कि इस मुद्दे पर नीतीश ने अपनी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।
ये भी पढ़ें ...CBI छापे पर लालू बोले- मिट्टी में मिल जाएंगे, झुकेंगे नहीं, गिरिराज ने नीतीश को बताया ‘मौनी बाबा’