×

नीतीश कुमार ने किया स्पष्ट, PM मोदी की ओर से आयोजित भोज में होंगे शामिल

aman
By aman
Published on: 26 May 2017 9:04 PM IST
नीतीश कुमार ने किया स्पष्ट, PM मोदी की ओर से आयोजित भोज में होंगे शामिल
X
नीतीश कुमार ने किया स्पष्ट, PM मोदी की ओर से आयोजित भोज में होंगे शामिल

पटना: बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने शुक्रवार (26 मई) को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की ओर से आयोजित और विपक्ष की एकता को प्रदर्शित करने वाले बैठक में शामिल होने से भले ही इनकार कर दिया हो, लेकिन शनिवार को वह मॉरीशस के प्रधानमंत्री के स्वागत के मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी की तरफ से दिए जाने वाले भोज में शामिल होंगे।

जनता दल युनाइटेड (जेडीयू) के अध्यक्ष नीतीश कुमार ने संवाददाताओं से कहा, 'मॉरीशस के पीएम प्रविंद जगन्‍नाथ के सम्मान में पीएम मोदी द्वारा शनिवार दोपहर को भोज का आयोजन किया गया है। इसमें मुझे भी आमंत्रित किया गया है। इस भोज में मैं बतौर बिहार के मुख्यमंत्री शामिल होऊंगा।'

मॉरीशस की आधी आबादी बिहार के निवासी हैं

नीतीश कुमार ने कहा, कि 'मॉरीशस के 50 प्रतिशत लोग बिहार के ही मूल निवासी हैं। इस कारण वहां के लोगों को बिहार से अगाध प्रेम है।' बता दें, कि मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जगन्नाथ भारत की तीन दिवसीय दौरे पर शुक्रवार को नई दिल्ली पहुंचे हैं।

भोज के बाद करेंगे पीएम मोदी से मुलाकात

बिहार के सीएम ने कहा, कि 'भोज के बाद वह प्रधानमंत्री से मुलाकात करेंगे। इस दौरान वह 'गंगा में गाद' की समस्या को लेकर पीएम मोदी से बातचीत करेंगे।' इसके समाधान के लिए वो उनसे अनुरोध करेंगे।

सोनिया की बुलाई बैठक से बनाई दूरी

इससे पहले, शुक्रवार को सोनिया गांधी के नेतृत्व में राष्ट्रपति चुनाव को लेकर विपक्षी दलों की बैठक में नीतीश कुमार शामिल नहीं हुए। जद (यू) की ओर से इस बैठक में पूर्व अध्यक्ष शरद यादव शामिल हुए। सोनिया की बुलाई बैठक में नीतीश कुमार की अनुपस्थिति पर पार्टी की ओर से कहा गया कि कई सरकारी कार्यों में व्यस्तता के कारण नीतीश इस बैठक में शामिल नहीं हो पाए।

aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story