×

अविश्‍वास प्रस्‍ताव वोटिंग: पक्ष में 126, विरोध में 325 वोट पड़े

sudhanshu
Published on: 20 July 2018 11:12 PM IST
अविश्‍वास प्रस्‍ताव वोटिंग: पक्ष में 126, विरोध में 325 वोट पड़े
X

नई दिल्‍ली: मोदी सरकार के खिलाफ शुक्रवार को तेदेपा द्वारा लाया गया अविश्‍वास प्रस्‍ताव सदन में खारिज हो गया है। 11 घंटों की लंबी बहस के बाद वोटिंग हुई जिसमें अविश्‍वास प्रस्‍ताव के पक्ष में 126 वोट पड़े जबकि इसके विरोध में 325 वोट डाले गए। इसके चलते मोदी सरकार के खिलाफ लाया गया अविश्‍वास प्रस्‍ताव बहुमत से खारिज हो गया।

डिजिटल वोटिंग से आया परिणाम

सदन में डिजिटल वोटिंग मीटर्स के माध्‍यम से वोटिंग करवाई गई। इस वोटिंग में मोदी सरकार पास हो गई। मोदी सरकार के खिलाफ लाए गए अविश्‍वास प्रस्‍ताव के विरोध में 325 सांसदों ने वोट करके अपना समर्थन जाहिर किया।

पीएम मोदी ने किया राहुल पर पलटवार

पीएम मोदी ने सदन में वर्ष 2014 से अब तक के अपने कार्यकाल की उपलब्धियां गिनाते हुए विपक्षियों को मुंहतोड़ जवाब दिया। हालांकि सदन में उनके भाषण के दौरान विपक्षियों ने ‘वी वान्‍ट जस्टिस’ के नारे लगाते हुए जमकर हंगामा काटा।

sudhanshu

sudhanshu

Next Story