TRENDING TAGS :
अब होटल, मॉल, एयरपोर्ट पर बोतलबंद पानी के दाम होंगे समान, नहीं देने होंगे एक्स्ट्रा पैसे
नई दिल्लीः अब एक ऐसी खबर जो आपके लिए राहत भरी कही जा सकती है। उपभोक्ता मामलों के मंत्री राम विलास पासवान ने ट्विट कर जानकारी दी कि अब से एयरपोर्ट, होटल और मॉल सभी जगह मिनरल वॉटर बोतल एक ही कीमत पर मिलेगी। यानी अब आपको एयरपोर्ट, मॉल आदि जगहों पर पीने के पानी के लिए अतिरिक्त पैसे खर्च नहीं करने पड़ेंगे।
बता दें कि उपभोक्ता फोरम में बोतलबंद पानी की अलग-अलग जगहों पर वसूली जाने वाली कीमतों से जुड़ी कई बड़ी शिकायतें सामने आई हैं। शिकायतों से पता चला है कि बोतलबंद कंपनियों की ओर से बाकायदा अलग प्रिंट रेट दर्ज किया जा रहा था। मंत्रालय ने इस संबंध में कंपनियों से भी जवाब मांगा है। कंपनियों के हेल्पलाइन से लिंक होने से वे हेल्पलाइन पर आने वाली शिकायतों का खुद ही संज्ञान भी ले रही हैं।
नया नियम लागू होने में लग सकता है समय
हालांकि ये नियम तब तक लागू नहीं होगा जब तक कानून में बदलाव नहीं होगा। अभी सिर्फ रामविलास पासवान ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। लेकिन इसके कानून के रूप में लागू होने में समय लग सकता है।
5 गुना से भी ज्यादा वसूलते हैं कीमत
जाहिर तौर पर इस खबर से आम आदमी और मध्यम वर्ग को बड़ी राहत मिलेगी। क्योंकि एयरपोर्ट, मॉल, होटलों आदि में मिनरल वॉटर की बोतल के लिए 50-60 रुपए प्रति लीटर तक भी वसूले जाते हैं जबकि इसकी वास्तविक कीमत 10-15 रुपए प्रति लीटर ही होती है।