×

अब नीतीश चले ममता की राह, कहा- दुर्गा मूर्ति विसर्जन 30 सितंबर को ही हो

aman
By aman
Published on: 25 Sept 2017 5:38 PM IST
अब नीतीश चले ममता की राह, कहा- दुर्गा मूर्ति विसर्जन 30 सितंबर को ही हो
X
अब नीतीश चले ममता की राह, कहा- प्रतिमा विसर्जन 30 सितंबर को ही हो

पटना: बिहार के सीएम नीतीश कुमार भी अब दुर्गा प्रतिमा विसर्जन को लेकर पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी की राह चल पड़े हैं और जारी फरमान में कहा है, कि प्रतिमा विसर्जन 30 सितंबर को ही हो जाना चाहिए, क्योंकि 1 अक्तूबर को मोहर्रम है।

दूसरी ओर, सरकार में शामिल बीजेपी ने ही इस पर सवाल उठाए हैं और कहा है कि 'क्या बिहार का हिंदू विजयादशमी मनाने पाकिस्तान और बांग्लादेश जाएगा।'

ये भी पढ़ें ...HC ने पलटा ममता सरकार का फैसला, मुहर्रम के दिन मूर्ति विसर्जन से हटी रोक

हिंदुओं पर नहीं बना सकते दबाव

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने सोमवार (25 सितंबर) को बिहार सरकार के उस आदेश पर सवाल उठाए, जिसमें दुर्गा प्रतिमाओं को 30 सितंबर तक विसर्जित करने के लिए कहा गया है। उन्होंने कहा, कि प्रशासनिक कदमों के नाम पर हिंदुओं पर धार्मिक अनुष्ठान बदलने के लिए दबाव नहीं बनाया जा सकता है।

ये भी पढ़ें ...हाईकोर्ट से ममता सरकार को फटकार, कहा- दो समुदायों के बीच ना करें भेदभाव

गिरिराज का पलटवार

दरअसल, पटना में जिला प्रशासन ने सभी दुर्गा पूजा समितियों को निर्देश दिए हैं कि सुरक्षा कारणों से मूर्तियों को विजयदशमी के दिन विसर्जित कर दिया जाए, 1 अक्टूबर को मोहर्रम होगा। सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम राज्यमंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, 'क्या बिहार का हिंदू दशमी मनाने पाकिस्तान और बांग्लादेश जाएगा?'

ये भी पढ़ें ...ममता बोलीं- मुझ पर हिंदू विरोधी होने का आरोप लगाकर गाली दी जाती है

ये कहना है सुशील मोदी का

हालांकि, बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने पटना प्रशासन के आदेश का स्वागत किया है। उन्होंने कहा, 'यह कानून-व्यवस्था का मुद्दा है, जिस पर जिला प्रशासन ने सही कदम उठाया है। मैं सभी हिंदुओं और मुसलमानों से अपील करता हूं कि वह अपने त्योहारों को सांप्रदायिक सदभाव के साथ मनाएं।'

आगे की स्लाइड में पढ़ें पूरी खबर ...

जेडीयू ने बताया सही कदम

जनता दल (यूनाइटेड) के प्रवक्ता अरविंद निषाद ने कहा, 'प्रशासन ने सही कदम उठाया है। यह सुरक्षा और कानून-व्यवस्था का हिस्सा है।' पटना के डीएम संजय कुमार अग्रवाल ने शनिवार को यह आदेश जारी किया है। उन्होंने कहा, 'यह विशुद्ध रूप से दुर्गा प्रतिमा विसर्जन और मुहर्रम जुलूस के बीच संभावित संघर्षों से बचने के लिए एक एहतियाती उपाय है।'

ये भी पढ़ें ...HC के आदेश के बाद बोली ममता- गला काट दो लेकिन मेरा काम न बताओ

इससे पहले ममता ने दिया था ऐसा आदेश

इससे पहले पश्चिम बंगाल में सीएम ममता बनर्जी ने मुहर्रम के दिन मूर्ति विसर्जन पर रोक लगाने का आदेश जारी किया था। हालांकि कलकत्ता हाई कोर्ट ने उनके फैसले को खारिज करते हुए कहा था कि मुहर्रम के साथ ही मूर्ति विसर्जन भी कराया जाए। जुलूस का आमना-सामना होने से रोकने के लिए कोलकाता पुलिस को रूट बनाने का आदेश दिया गया है।

aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story