TRENDING TAGS :
अब श्रीनगर में CRPF कैंप पर हमले की कोशिश, एक जवान शहीद
श्रीनगर: जम्मू के सुंजवां आर्मी कैंप पर हमले के बाद आतंकवादियों ने सोमवार (12 फरवरी) तड़के श्रीनगर के सीआरपीएफ हेडक्वार्टर पर हमले की कोशिश की। सीआरपीएफ ने इस हमले को नाकाम कर दिया। अब आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी गई है। सीआरपीएफ की क्विक रिएक्शन टीम ने करन नगर इलाके को घेरकर दोनों आतंकियों को ढूंढ लिया है। दोनों तरफ से गोलीबारी जारी है। एनकाउंटर में सीआरपीएफ के एक जवान के शहीद होने की खबर है।
श्रीनगर के करन नगर में सोमवार (12 फरवरी) की सुबह दो आतंकी हथियारों से लैस थे आर्मी कैंप की ओर बढ़ रहे थे। लेकिन सीआरपीएफ ने देखते ही गोली चला दी। इसके बाद आतंकी भाग निकले। अब उनके लिए सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। आतंकियों ने हमले की ये नाकाम कोशिश तड़के करीब 4 बजे के आसपास की थी। गौरतलब है कि सुंजवां आर्मी कैंप पर भी शनिवार सुबह इतने बजे ही आतंकवादियों ने हमला किया था। विशेषज्ञ बताते हैं कि श्रीनगर में एक बार फिर बर्फबारी शुरू हुई है, इसी का फायदा आतंकी उठाना चाहते हैं।
बताया जा रहा है, कि आतंकियों ने यह नाकाम कोशिश श्रीनगर के एसएमएचएस अस्पताल के पास बने आर्मी कैंप पर की। ज्ञात हो, कि हाल ही में आतंकियों ने इसी अस्पताल पर हमला कर अपने एक साथी को भगा ले गए थे। अस्पताल के पास ही सीआरपीएफ की 23वीं बटालियन का हेडक्वार्टर है।
एक खबरिया चैनल से बातचीत में सीआरपीएफ के आईजी रविदीप शाही ने बताया, कि 'जैसे ही हमें दो आतंकियों के बारे में पता चला, हमने तुरंत कार्रवाई की। उन्होंने बताया कि आतंकियों की तरफ से गोलीबारी नहीं की गई थी।'