TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

NSA डोभाल के बेटे पर राहुल का निशाना, ट्वीट किया-'अजित शौर्य गाथा'

Gagan D Mishra
Published on: 4 Nov 2017 3:32 PM IST
NSA डोभाल के बेटे पर राहुल का निशाना, ट्वीट किया-अजित शौर्य गाथा
X

नई दिल्ली: कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने अमित शाह के बेटे जय शाह को निशाने लेने के बाद अब एनएसए अजीत डोभाल के बेटे को निशाने पर लिया है। डोभाल के बेटे की संस्था में केंद्रीय मंत्रियों के शामिल होने और संस्था को विदेशी कंपनियों से लाभ पर उन्होंने ट्विट किया है कि 'शाह-जादा' की 'अपार सफलता' के बाद बीजेपी की नई पेशकश - अजित शौर्य गाथा।

यह भी पढ़ें...आखिर क्या है इस काले बैग में जो राहुल रखते है हमेसा अपने पास

राहुल गांधी ने इस ट्वीट के साथ 'द वायर' की खबर का भी हवाला दिया है।



दरअसल, न्यूज़ पोर्टल 'द वायर' की खबर के मुताबिक एनएसए अजित डोभाल के बेटे की संस्था 'इंडिया फाउंडेशन' में कुछ केंद्रीय मंत्री डायरेक्टर हैं। साथ ही फाउंडेशन को देशी-विदेशी कंपनियों से लाभ मिलने का भी दावा किया गया है।

यह भी पढ़ें...…और जब राहुल गांधी पहुंचे रेस्तरां में काठियावाड़ी खाने का लुफ्त उठाने

डोभाल के पुत्र का नाम शौर्य डोभाल है। वेबसाइट ने दावा किया है कि इनकी संस्था 2014 से पहले तक केरल में जबरन धर्म परिवर्तन जैसे मुद्दों पर ग्राफिक्स डिजाइन का काम करती थी। लेकिन 2009 से सक्रिय इस संस्था की गतिविधियों में मोदी सरकार के सत्ता में आने और अजित डोभाल के एनएसए बनते हैं संस्था ने दिन दोगुनी और रात चौगुनी तरक्की की।

इस संस्था से कई केन्द्रीय मंत्री भी जुड़ गए। साथ ही संस्था को कई देशी विदेशी निजी कंपनियों ने आर्थिक अनुग्रह देते हुए बड़ा फायदा पहुंचाया।

बता दें कि 'द वायर' वही न्यूज़ पोर्टल है, जिसने बीजेपी सुप्रीमो अमित शाह के बेटे जय शाह पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाये थे। इसके बाद अमित शाह के बेटे जय शाह ने 'द वायर' के खिलाफ 100 करोड़ की मानहानि का दावा किया था।

Gagan D Mishra

Gagan D Mishra

Next Story