×

राज्यसभा में EVM पर महाभारत, विपक्ष ने कहा- बैलेट पेपर से होना चाहिए चुनाव

Rishi
Published on: 5 April 2017 12:26 PM IST
राज्यसभा में EVM पर महाभारत, विपक्ष ने कहा- बैलेट पेपर से होना चाहिए चुनाव
X

नई दिल्ली: ईवीएम के मुद्दे पर राज्यसभा में बुधवार को जमकर हंगामा हुआ। कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने भिंड में ईवीएम में छेड़छाड़ का मामला सदन में उठाया। वहीं, बसपा प्रमुख मायावती ने भी विपक्ष को समर्थन किया।

यह भी पढ़ें...EVM में गड़बड़ी को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने EC को जारी किया नोटिस, CBI जांच की मांग ख़ारिज

मायावती ने कहा कि भिंड में ईवीएम से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। इसकी जांच होनी चाहिए। हमारी पार्टी सुप्रीम कोर्ट में इसकी शिकायत करेगी। चुनाव आयोग को बैलेट पेपर से चुनाव कराना चाहिए। हंगामे के दौरान मायावती ने बीजेपी पर बेईमान होने का आरोप भी लगाया।

कांग्रेस ने किया समर्थन

कांग्रेस के गुलाब नबी आजाद और सपा नेता रामगोपाल यादव ने भी मायावती की मांग का समर्थन किया और ईवीएम से चुनाव बंद करने की मांग की। उन्होंने कहा कि देश के सबसे बड़े राज्य में बीजेपी ने चोरी की है वहीं, समाजवादी पार्टी के सांसद नरेश अग्रवाल के मुताबिक, ईवीएम की चिप की प्रोग्रामिंग बदली जा सकती है। इस पर डिप्टी स्पीकर ने कहा कि इलेक्शन कमीशन इस पर सफाई दे चुका है।

यह भी पढ़ें...मायावती ने कहा- मोदी यूपी-उत्तराखंड क्या जीते, देखने लगे 2019 में फिर केंद्र की सत्ता के सपने

मुख्तार अब्बास नकवी ने किया पलटवार

विपक्ष के आरोपों पर केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने पलटवार किया। उन्होंने कहा कि जनता के जनादेश पर सवाल उठा रहे दलों का रवैया ठीक नहीं है। विपक्ष ईवीएम पर नहीं, बल्कि जनता पर आरोप लगा रहा है। वहीं, प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि चुनाव आयोग ने जांच में पाया कि इसमें कोई गड़बड़ी नहीं है।

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story