×

उपराष्ट्रपति चुनाव में साझा उम्मीदवार उतारेगा विपक्ष, नीतीश को पाले में करने की कोशिश

aman
By aman
Published on: 6 July 2017 7:21 PM IST
उपराष्ट्रपति चुनाव में साझा उम्मीदवार उतारेगा विपक्ष, नीतीश को पाले में करने की कोशिश
X
खामियाजे से ली सीख: उपराष्ट्रपति चुनाव में साझा उम्मीदवार उतारेगा विपक्ष, नीतीश को पाले में करने की कोशिश

लखनऊ: राष्ट्रपति चुनाव में देर से उम्मीदवार उतारने का खामियाजा भुगतने के बाद कांग्रेस अब वही गलती नहीं दोहराना चाहती है। इसी वजह से उपराष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए विपक्ष एक साझा उम्मीदवार उतारने की तैयार कर रहा है।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा, कि 'उपराष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए विपक्ष एक साझा उम्मीदवार उतारेगा। इसके लिए विपक्षी दलों की बैठक दिल्ली में 11 जुलाई को बुलाई गई है।'

नीतीश को भी बुलावा

गुलाम नबी आजाद ने कहा, कि इस बैठक में सभी विपक्षी दलों को बुलाया गया है। जिसमें जेडीयू के अध्यक्ष और बिहार के सीएम नीतीश कुमार भी शामिल हैं। उन्होंने कहा, कि 'पिछली बार राष्ट्रपति पद के चुनाव में नीतीश कुमार ने एनडीए उम्मीदवार का समर्थन करने का फैसला किया था। इस दौरान उनका कमिटमेंट हो गया। विपक्षी दल ने अपने उम्मीदवार का नाम सामने लेन में समय लिया। मीरा कुमार का नाम बाद में सामने आया। इसीलिए इस बार हमने पहले ही बैठक बुलाई है।'

आगे की स्लाइड में पढ़ें पूरी खबर ...

नीतीश हमारे साथ जरूर होंगे

कांग्रेस नेता आजाद ने कहा, कि 'नीतीश कुमार का कहना सही है कि हमने राष्‍ट्रपति चुनाव में अपने उम्मीदवार घोषित करने में देर की। हमसे यह गलती हुई है। इसलिए हमने यह तय किया है कि उपराष्‍ट्रप‍ति उम्‍मीदवार के मुद्दे पर समय रहते फैसला लिया जाएगा। हमें उम्‍मीद है कि सीएम नीतीश हमारे साथ जरूर होंगे।'

कांग्रेस का ही हो उम्मीदवार, जरूरी नहीं

आजाद ने उम्मीद जताई है कि, इस बार नीतीश कुमार विपक्ष के साथ होंगे। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि, 'जो भी उम्मीदवार चुना जाएगा, वह आम सहमति से चुना जाएगा। कांग्रेस इस पर बिल्कुल जोर नहीं देगी, कि उपराष्ट्रपति उम्मीदवार कांग्रेस का ही हो। अगर किसी और नाम पर सहमति बनती है तो कांग्रेस पूरी तरह से उस उम्मीदवार का समर्थन करेगी।'



aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story