×

PoK में एक्शन पर विपक्षी दल बोले- PAK को सबक जरूरी था, आज मोदी बनाएंगे रणनीति

By
Published on: 29 Sept 2016 5:16 PM IST
PoK में एक्शन पर विपक्षी दल बोले- PAK को सबक जरूरी था, आज मोदी बनाएंगे रणनीति
X

नई दिल्ली: पीओके में कार्रवाई के बाद गृह मंत्रालय में चल रही सर्वदलीय बैठक खत्म हो गई है। आतंकवाद के खिलाफ सभी दलों ने एक सुर में केंद्र का साथ देने का एलान किया है। कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने सफल कार्रवाई के लिए सेना को बधाई दी है। सभी विपक्षी दलों ने सेना की इस कार्रवाई की प्रशंसा की। इस बीच, पीएम मोदी आज कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्युरिटी की बैठक कर आगे की रणनीति बनाएंगे।

केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू ने कहा ''सर्वदलीय बैठक का मतलब देश की सभी पार्टियों को बताना था कि कैसे सर्जिकल स्ट्राइक कर भारत ने आतंकियों को मार गिराया।''

यह भी पढ़ें... उरी में शहीद जवान की पत्‍नी ने कहा-अमेरिका की तरह PAK में घुसकर हाफिज को मारे भारत

सोनिया गांंधी ने भी दी बधाई

-कांग्रेस अध्‍यक्ष सोनिया गांधी ने सर्जिकल ऑपरेशन के लिए सेना को बधाई दी है

-सेना के इस हौसले को सलाम करते हुए उन्‍होंने कहा कि पाक को जवाब देना जरूरी था

-सेना के इस एक्‍शन को सोनिया गांधी ने सही ठहराया है

कांग्रेस प्रदेश अध्‍यक्ष राजबब्‍बर ने क्‍या कहा

-यूपी प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राज बब्बर ने आर्मी के इस सर्जिकल ऑपरेशन पर खुशी जाहिर की है।

-उन्होंने कहा,” पूरा देश फौज के साथ खड़ा है। यह कोई राजनीतिक विषय नहीं है।

-पाकिस्तान को इस तरह का करारा जवाब देना जरूरी था। हमारी फौज हमेशा से सक्षम रही है और रहेगी।

-मैं कहूंगा कि पार्टी ने नहीं, देश की आर्मी ने पाक को माकूल जवाब दिया है।’

यह भी पढ़ें... मोदी ने पूरा किया वादा, घर में घुसकर लिया उरी अटैक का बदला, बौखला गया PAK

केजरीवाल ने भी दिया साथ

-दिल्‍ली के सीएम अरविंद केजरीवा ने सेना के इस ऑपरेशन पर खुशी जाहिर की है

-उन्‍होंने इस कार्रवाई को अच्‍छा कदम बताया है

-सूचना प्रसारण मंत्री वैंकेया नायडू ने सर्जिकल ऑपरेशन पर कहा,”पाक ने अपना वादा नहीं निभाया। हमने बात की सभी -कोशिश की, लेकिन इसके बावजूद पाकिस्तान आतंकवाद को समर्थन देता रहा। पीएम मोदी के हाथ में देश सुरक्षित है। आर्मी ने पाक को करारा जवाब दिया है। ”

क्या कहा केशव प्रसाद मौर्या ने

-यूपी बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्या ने भी भारतीय सैनिकों द्वारा सीमा में आतंकवादियों के खिलाफ किए गए -सर्जिकल ऑपरेशन पर भारतीय सेना और पीएम मोदी को बधाई दी है ।

-केशव प्रसाद मौर्या ने कहा है कि आज की कार्रवाई से साफ़ हो गया कि भारत आतंकवाद बर्दास्त नहीं करेगा।

सांसद योगी आदित्यनाथ ने क्या कहा

सांसद योगी आदित्यनाथ ने इस हमले को जायज ठहराते हुए भारत सरकार की इस कार्रवाई को सही ठहराया है| वहीं उन्होंने कहा है अभी तो यह एक झलक मात्र है आगे की कार्रवाई अभी बाकी है और मोदी जी ने जो कहा था वो किया देश की जनता भी यही चाहती थी।

Next Story