TRENDING TAGS :
डियर मोदी जी ! आप कुछ भूल गए हैं, चिदंबरम दिला रहे हैं याद
नई दिल्ली : कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम ने मंगलवार को आरोप लगाते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी भूल रहे हैं कि वह देश के प्रधानमंत्री हैं। चिदंबरम ने कहा कि गुजरात में उनका पूरा चुनाव प्रचार उनके बारे (मोदी के) में व उनके अतीत के बारे में है।
चिदंबरम ने श्रृखंलाबद्ध ट्वीट में कहा, "मोदी का अभियान खुद व उनके अतीत के बारे में है और गुजरात व गुजरातियों की कथित उपेक्षा के बारे में है। क्या वह भूल गए हैं कि वह भारत के प्रधानमंत्री हैं?"
ये भी देखें :गुजरात चुनाव : आर्कबिशप को नोटिस, वजह हैरान करने वाली
उन्होंने कहा, "गुजरात का चुनाव व्यक्तिगत तौर पर मोदी के बारे में नहीं है। यह अच्छे दिन के वादे के बारे है, जो 42 महीनों में नहीं आए हैं।"
पूर्व गृहमंत्री ने कहा कि मोदी अपने प्रचार अभियान में बरोजागरी, निवेश की कमी, छोटे व मध्यम उद्यमों के गिरने, स्थिर निर्यात व मूल्य वृद्धि पर नहीं बोल रहे हैं, क्योंकि उनके पास इन कठोर सच्चाइयों का कोई जवाब नहीं है।
उन्होंने कहा कि सरदार बल्लभ भाई पटेल ने आरएसएस व इसकी विभाजनकारी विचारधारा को खारिज कर दिया था, लेकिन मोदी व भारतीय जनता पार्टी सरदार पटेल को अपने साथ दिखाने की कोशिश में जुटे हैं।
उन्होंने कहा, "मोदी भूल गए हैं कि गांधीजी एक भारतीय व गुजरात के बेटे थे, गांधीजी का राष्ट्रपिता के रूप में सम्मान किया जाता था और किया जाता है और गांधीजी ने आजादी के संघर्ष की अगुवाई के लिए कांग्रेस पार्टी को चुना था।"