×

बीजेपी सांसद ने कहा- जाधव को फांसी तो बलूचिस्तान को दे दी जाए स्वतंत्र देश की मान्यता

Rishi
Published on: 11 April 2017 9:17 PM IST
बीजेपी सांसद ने कहा- जाधव को फांसी तो बलूचिस्तान को दे दी जाए स्वतंत्र देश की मान्यता
X

नई दिल्ली : बीजेपी सांसद सुब्रह्मण्यम स्वामी ने कहा कि यदि पाकिस्तान कुलभूषण जाधव को फांसी देता है तो भारत को बलूचिस्तान को एक स्वतंत्र देश के रूप में मान्यता दे देनी चाहिए।

ये भी देखें :RPS vs DD T20 : डेयरडेविल्स 2 विकेट के नुकसान पर 94 रन

स्वामी ने सोशल नेट्वर्किंग साईट ट्विटर पर लिखा यदि पाकिस्तान जाधव को फांसी देता है तो भारत को बलूचिस्तान को एक स्वतंत्र देश के रूप में मान्यता देनी चाहिए।

वहीँ पाक रक्षामंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा कि पाकिस्तान इस तरह के तत्वों से सख्ती से निपटने में पूरी तरह सक्षम है। हम अपने देश की रक्षा हर कीमत पर करेंगे।

उन्होंने कहा मामले की सुनवाई में ऐसा कुछ भी नहीं हुआ, जो कानून के विरुद्ध हो। तीन महीने तक मामले पर सुनवाई चली। देश के खिलाफ काम करने वालों के प्रति नरमी नहीं बरती जाएगी।

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story