×

भारतीय सीमा में घुसे PAK हेलिकॉप्टर को गिराने वाली थी सेना, PoK पीएम थे सवार

Manali Rastogi
Published on: 1 Oct 2018 9:06 AM IST
भारतीय सीमा में घुसे PAK हेलिकॉप्टर को गिराने वाली थी सेना, PoK पीएम थे सवार
X

नई दिल्ली: भारतीय सेना को रविवार को कुछ देर के लिए लाइन ऑफ कंट्रोल पर एक पाकिस्तानी सेना का हेलिकॉप्टर दिखा था। ऐसी स्थिति में भारतीय सेना ने हेलिकॉप्टर पर फायरिंग शुरू कर दी। इसके साथ ही वायुसेना के दो फाइटर जेट्स को भी जल्दी-जल्दी में हेलिकॉप्टर को घेरने के लिए रवाना किया गया।

यह भी पढ़ें: CNG-PNG महंगी हुई, सब्सिडी वाले सिलेंडर में मामूली बढ़ोतरी

वहीं, अब ये बात सामने आई है कि उस पाक हेलिकॉप्टर में पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के पीएम रजा फारुक हैदर सवार थे। ऐसे में रविवार को एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया वरना PoK पीएम को कुछ भी हो सकता था क्योंकि भारतीय सेना लाइन ऑफ कंट्रोल पर पुंछ सेक्टर में घुस आए हेलिकॉप्टर को मार गिराने के करीब ही थी।

बता दें, जैसे ही भारतीय सेना ने जमीन से फायरिंग शुरू की वैसे ही विमान पाकिस्तानी सीमा में वापस चला गया। इसके बाद जब पाकिस्तान से सामने आईं कुछ रिपोर्ट्स से पता चला कि उस हेलिकॉप्टर में PoK पीएम रजा फारुक हैदर सवार थे।



Manali Rastogi

Manali Rastogi

Next Story