×

#SurgicalStrike के बाद PAK ने की पहल, कहा- दोनों देश LOC पर कम करें तनाव

By
Published on: 3 Oct 2016 9:40 AM IST
#SurgicalStrike के बाद PAK ने की पहल, कहा- दोनों देश LOC पर कम करें तनाव
X

नई दिल्लीः भारत के सर्जिकल स्ट्राइक से बौखलाए पाक ने एलओसी पर तनाव कम करने की बात कही है। सूत्रों के मुताबिक पाक के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार नासिर जंजुआ ने अजीत डोभाल से फोन पर बात की। उन्होंने कहा कि दोनों देश एलओसी पर मिलकर तनाव कम करें।

पाक एनएसए ने की डोभाल से बात

पाक मीडिया ने सरताज अजीज के हवाले से बताया था कि जंजुआ और डोभाल के बीच एलओसी पर तनाव कम करने को लेकर बात हुई है। सूत्रों के मुताबिक पाक एनएसए ने भारतीय एनएसए अजीत डोभाल से रविवार को बात की और कहा कि दोनों देशों के बीच तनाव कम करने के लिए कोशिश होनी चाहिए। यह बात रविवार रात बारामुला में हुए आतंकी हमले से पहले हुई थी। डोभाल ने जंजुआ को उरी हमले को लेकर बात की और बताया कि हमें मजबूरन सर्जिकल स्ट्राइक करना पड़ा।

ये भी पढ़ें...#SurgicalStrike: PAK से आए धमकी भरे गुब्बारे, गालियों के साथ लिखा- बदला लेंगे

बातचीत के कुछ देर बाद हुआ हमला

पाक दोतरफा बात कर रहा है। एक तरफ तो वह तनाव कम करने की बात कर रहा है तो दूसरी तरफ जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमले आए दिन हो रहे हैं। बारामुला में रविवार को हुए आतंकी हमले में बीएसएफ का एक जवान शहीद हो गया और दो आतंकी मारे गए हैं। एक घायल आतंकी भागने में कामयाब हो गया।

Next Story