×

J&K के पुलवामा में आतंकियों का हमला, पेट्रोलिंग पार्टी पर की ताबड़तोड़ फायरिंग

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में शनिवार(13 मई ) को आतंकियों ने सिक्युरिटी फोर्सेज की पैट्रोलिंग पार्टी पर हमला किया। बताया जा रहा है कि आतंकियों ने पुलवामा जिले के त्राल में पैट्रोलिंग पार्टी पर

tiwarishalini
Published on: 13 May 2017 2:20 PM IST
J&K के पुलवामा में आतंकियों का हमला, पेट्रोलिंग पार्टी पर की ताबड़तोड़ फायरिंग
X

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में शनिवार(13 मई ) को आतंकियों ने सिक्युरिटी फोर्सेज की पैट्रोलिंग पार्टी पर हमला किया। बताया जा रहा है कि आतंकियों ने पुलवामा जिले के त्राल में पैट्रोलिंग पार्टी पर फायरिंग की। आर्मी और सिक्युरिटी फोर्सेज ने पूरे एरिया को घेर लिया है। आतंकियों की तलाश जारी है।

क्या है मामला?

- न्यूज एजेंसी के मुताबिक एक पुलिस ऑफिशियल ने बताया कि सिक्युरिटी फोर्सेज के जवान त्राल के सीर जागिर में एक सर्वे कर रहे थे, उसी दौरान उन पर आतंकियों ने फायरिंग की।

-अभी तक किसी नुकसान की खबर नहीं है। आतंकियों को पकड़ने के लिए सर्च ऑपरेशन जारी है।

नौशेरा में सीजफायर वॉयलेशन, 2 की मौत

- पाकिस्तान ने शनिवार सुबह राज्य के राजौरी जिले में नौशेरा सेक्टर में सीजफायर वॉयलेशन किया।

- हेवी मोर्टार दागे। जिसमें 2 सिविलियन्स की मौत हो गई और 3 जख्मी हो गए। पाक की गोलीबारी को देखते हुए स्कूल बंद करा दिए गए हैं।

- साथ ही, बॉर्डर से सटे इलाकों में रहने वाले 1200 लोगों को सुरक्षित जगह शिफ्ट कर दिया गया है।

- तीन दिन में ये तीसरी बार है जब इंटरनेशनल बॉर्डर पर पाक ने गोलीबारी की। शुक्रवार को भी जम्मू की इंटरनेशनल बॉर्डर पर पाक की तरफ से सीजफायर वॉयलेशन हुआ था।

- इसमें एक बीएसएफ जवान घायल हो गया था।

- बता दें कि 10 और 11 मई को भी पाक आर्मी ने कश्मीर में एलओसी के पास सिविलियन एरिया में ऑटोमैटिक हथियारों से गोलीबारी की थी। इसमें एक महिला की मौत हो गई थी और इसी महिला के पति समेत 2 जख्मी हो गए थे।

आगे की स्लाइड में पढ़ें पूरी खबर ...

- आतंकियों ने शोपियां में कुछ दिनों पहले आर्मी लेफ्टिनेंट उमर फैयाज को अगवा कर उनकी हत्या कर दी थी। फैयाज 9 मई की रात एक मैरिज फंक्शन में गए थे, जहां से आतंकियों ने उन्हें किडनैप कर लिया था। 10 मई की सुबह फैयाज की बॉडी मिली थी।

- शनिवार को GOC विक्टर फोर्स बीएस राजू और अन्य सीनियर अफसर उमर फैयाज के घर पहुंचे और परिवार के लोगों को ढांढस बंधाया।

2016 में 322 आतंकी घटनाएं

- होम मिनिस्ट्री की एक रिपोर्ट के मुताबिक, "2012 में जम्मू-कश्मीर में 220 और 2016 में 322 आतंकी घटनाएं हुईं। 2016 में 82 जवान शहीद हुए और 15 सिविलियन्स मारे गए।"

- "2015 में 208 आतंकी घटनाएं हुईं। 39 जवान शहीद हो गए और 17 सिविलियन्स मारे गए। इस साल एनकाउंटर में सिक्युरिटी फोर्सेस ने 108 आतंकियों को मार गिराया।"

- "2013 में 170 आतंकी हमले हुए, जिसमें 53 जवान शहीद हो गए और 15 सिविलियन्स की मौत हो गई। फोर्सेस ने 67 आतंकियों को ढेर कर दिया।"

- "2014 में आतंकी घटनाओं में 47 जवान शहीद हुए, 28 सिविलियन्स मारे गए। फोर्सेस के साथ एनकाउंटर में 110 आतंकी मारे गए।"

- "2012 में 220 आतंकी हमलों में 15 जवान शहीद हुए। एनकाउंटर में फोर्सेस ने 72 टेररिस्ट को मार गिराया।"

tiwarishalini

tiwarishalini

Excellent communication and writing skills on various topics. Presently working as Sub-editor at newstrack.com. Ability to work in team and as well as individual.

Next Story