TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

सुषमा के वार से बिगड़ा मलीहा का मानसिक संतुलन, तस्वीर में छुपा है राज

Rishi
Published on: 24 Sept 2017 6:27 PM IST
सुषमा के वार से बिगड़ा मलीहा का मानसिक संतुलन, तस्वीर में छुपा है राज
X

संयुक्त राष्ट्र : संयुक्त राष्ट्र महासभा में भारत पर बढ़त बनाने की कोशिश में संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान की स्थायी प्रतिनिधि मलीहा लोधी ने गाजा पट्टी से ली गई तस्वीर को 'भारतीय लोकतंत्र का चेहरा' बताने की गलती कर दी। लोधी भारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज द्वारा पाकिस्तान को 'आतंकवाद निर्यात का प्रमुख कारखाना' बताए जाने पर अपनी प्रतिक्रिया दे रही थीं।

ये भी देखें:हिन्दू-मुस्लिम एकता का प्रतीक बनेगा दशहरा और मुहर्रम , निकाली जागरूकता रैली



ये भी देखें:कैप्टन साहेब ले रहे सब्र का इम्तेहान, मंत्री पद के दावेदारों का लंबा होता इंतजार

लेकिन, लोधी ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में जम्मू एवं कश्मीर में भारत के 'अत्याचार' की जो तस्वीर दिखाई, उसमें 17 साल की राव्या अबु जोम थीं, जो 2014 में गाजा पर इजरायल के हवाई हमले के दौरान घायल हुई थीं। इस हमले में उनके घर को निशाना बनाया गया था।

जवाब देने के अधिकार का प्रयोग करते हुए लोधी ने भारत पर 'मानवता के खिलाफ अपराध करने' और कश्मीर घाटी में 'क्रूरता अभियान' चलाने का आरोप लगाया। अपनी बात को साबित करने के लिए उन्होंने उस लड़की की तस्वीर दिखाई जिसका चेहरा जख्म से भरा था।

इस तस्वीर को न्यूयॉर्क टाइम्स व गार्जियन सहित कई ऑनलाइन फोटो गैलरीज में दिखाया गया था।



\
Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story