×

इमरान की शपथ : समारोह में नहीं होंगे कपिल, गावस्कर, सिद्धू...मोदी ले सकते हैं इंट्री

Rishi
Published on: 2 Aug 2018 3:38 PM IST
इमरान की शपथ : समारोह में नहीं होंगे कपिल, गावस्कर, सिद्धू...मोदी ले सकते हैं इंट्री
X

इस्लामाबाद : पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ सुप्रीमो और नए पीएम इमरान खान का शपथ ग्रहण समारोह साधारण होगा। अब इसमें कोई सेलेब्रिटी शिरकत नहीं करेगी। पहले इस कार्यक्रम में पूर्व भारतीय क्रिकेटर कपिल देव, सुनील गावस्करक और नवजोत सिंह सिद्धू के साथ सुपरस्टार आमिर खान को बुलाने की तैयारी थी।

पार्टी के प्रवक्ता फवद चौधरी ने बताया, "पीटीआई के चेयरमैन ने इस शपथ ग्रहण समारोह को पूरे नियम के साथ आयोजित करने का निर्देश दिया है।"

ये भी देखें :इमरान खान की ताजपोशी : चमकेंगे भारतीय सितारे- गावस्कर,कपिल,सिद्धू , आमिर को न्योता

फवाद ने कहा, "इमरान पीएम हाउस में आयोजित सादगी भरे समारोह में शपथ लेंगे।"

उन्होंने कहा, "विदेश के जानी-मानी हस्तियों को इस शपथ ग्रहण समारोह में आमंत्रित न करने का फैसला लिया गया है। यह पूर्ण रूप से राष्ट्रीय समारोह होगा। इसमें कुछ करीबी दोस्त ही आमंत्रित किए गए हैं।"

फवद ने कुछ विदेशी नेताओं को आमंत्रित करने के की बात कही है। इसमें भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल हो सकते हैं।

इमरान 11 अगस्त को पीएम पद की शपथ लेंगे। इसके तीन दिन बाद पाकिस्तान अपना स्वतंत्रता दिवस मनाएगा।

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story