TRENDING TAGS :
इमरान की शपथ : समारोह में नहीं होंगे कपिल, गावस्कर, सिद्धू...मोदी ले सकते हैं इंट्री
इस्लामाबाद : पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ सुप्रीमो और नए पीएम इमरान खान का शपथ ग्रहण समारोह साधारण होगा। अब इसमें कोई सेलेब्रिटी शिरकत नहीं करेगी। पहले इस कार्यक्रम में पूर्व भारतीय क्रिकेटर कपिल देव, सुनील गावस्करक और नवजोत सिंह सिद्धू के साथ सुपरस्टार आमिर खान को बुलाने की तैयारी थी।
पार्टी के प्रवक्ता फवद चौधरी ने बताया, "पीटीआई के चेयरमैन ने इस शपथ ग्रहण समारोह को पूरे नियम के साथ आयोजित करने का निर्देश दिया है।"
ये भी देखें :इमरान खान की ताजपोशी : चमकेंगे भारतीय सितारे- गावस्कर,कपिल,सिद्धू , आमिर को न्योता
फवाद ने कहा, "इमरान पीएम हाउस में आयोजित सादगी भरे समारोह में शपथ लेंगे।"
उन्होंने कहा, "विदेश के जानी-मानी हस्तियों को इस शपथ ग्रहण समारोह में आमंत्रित न करने का फैसला लिया गया है। यह पूर्ण रूप से राष्ट्रीय समारोह होगा। इसमें कुछ करीबी दोस्त ही आमंत्रित किए गए हैं।"
फवद ने कुछ विदेशी नेताओं को आमंत्रित करने के की बात कही है। इसमें भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल हो सकते हैं।
इमरान 11 अगस्त को पीएम पद की शपथ लेंगे। इसके तीन दिन बाद पाकिस्तान अपना स्वतंत्रता दिवस मनाएगा।