×

पाकिस्तान ने 14 आतंकवादियों को दी फांसी की सजा

Aditya Mishra
Published on: 27 Oct 2018 5:35 PM IST
पाकिस्तान ने 14 आतंकवादियों को दी फांसी की सजा
X

इस्लामाबाद: पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा ने प्रतिबंधित आतंकवादी समूह के 14 आतंकवादियों को मृत्युदंड देने की पुष्टि की है। सेना ने यह जानकारी दी।

पाकिस्तानी सेना की मीडिया इकाई इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि सैन्य अदालत द्वारा आठ अन्य को जेल भेजा गया।

ये भी पढ़ें...पाकिस्तान: 2014 के गोलीकांड मामले में 116 पुलिसकर्मी निलंबित

ये आतंकवादी सशस्त्र सेना और कानून प्रवर्तन एजेंसियों पर हमला करने के अलावा, निर्दोष लोगों को मारने, पाकिस्तानी संस्थानों और पाकिस्तान टूरिज्म डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (पीटीडीसी) होटल को क्षतिग्रस्त करने के जिम्मेदार हैं।

ये भी पढ़ें...नवाज शरीफ की भैंसों से बढ़ा पाकिस्तान सरकार का खजाना!

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने पाकिस्तानी सेना की मीडिया इकाई के बयान के हवाले से कहा, "उन्होंने 22 लोगों की हत्या कर दी, जिसमें तीन नागरिक और 19 सुरक्षाबल शामिल हैं। इसके साथ ही इन घटनाओं में 23 लोग घायल हैं। इन आतंकवादियों पर विशेष सैन्य अदालत में मुकदमा चला, जहां इन्होंने अपना अपराध कबूला।"

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें...पाकिस्तान: मरने के बाद भी शख्स के खाते से 460 करोड़ का लेन-देन

Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story