TRENDING TAGS :
पाकिस्तान मतदान: क्वेटा ब्लास्ट में 50 मरे, दर्जन भर घायल -महिलाओं पर हिदायत बेअसर
इस्लामाबाद: पाकिस्तान में कड़ी सुरक्षा के बीच हो रहे मतदान के दौरान पाकिस्तानी अपुष्ट सूत्रों के मुताबिक के मुताबिक, क्वेटा ब्लास्ट में अब तक 50लोगों की मौत की खबर है, जबकि दर्जन भर लोग घायल बताए जा रहे हैं। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। एनए-260/में इस हमले के बाद मतदान रोक दिया गया है।आतंकी और मुंबई हमले के मास्टमाइंड हाफिज़ सईद ने लाहौर के बूथ में वोट डाला।
वहीँ खैबर पख्तून में स्थानीय पंचायत द्वारा महिलाओं की वोटिंग में भाग न लेने की हिदायत के बाद भी महिलायें बढ़ चढ़ कर घरों से बाहर निकल रही हैं। महिलाओं के मतदान करने में पुलिस और सेना मदद के लिए आगे आईं हैं और वह मतदान केंद्रों तक महिलाओं को लाने की जुगत में लगी हैं।
पाकिस्तान में 11वें आम चुनाव के लिए बुधवार को मतदान केंद्रों के बाहर बड़ी संख्या में मतदाता कतारों में खड़े हैं। डॉन न्यूज के वेबसाइट के मुताबिक, पहला वोट खैबर पख्तूनख्वा के चारसद्दा में डाला गया।
वेबसाइट ने कहा कि मतदान केंद्र आधिकारिक तौर पर सुबह आठ बजे खुले लेकिन मतदाताओं को सुबह सात बजे से ही मतदान केंद्रों के बाहर कतार में खड़े देखा गया। मतदान केंद्र शाम छह बजे तक खुले रहेंगे।
आम चुनाव में राष्ट्रीय और प्रांतीय असेंबली की कुल 849 सीटों के लिए 12,570 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं।
मुख्य मुकाबला शाहबाज शरीफ की पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन), बिलावल भुट्टो जरादारी की पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) और इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के बीच है।
पाकिस्तान निर्वाचन आयोग ने 25 जुलाई को देश में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है ताकि बड़ी संख्या में लोग अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें।
देशभर में मतदान केंद्रों पर कानून और व्यवस्था बनाए रखने और किसी प्रकार के उत्पीड़न के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए चार लाख से अधिक सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं।
देशभर में कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए मतदान केंद्रों में 3,71,388 सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है।
निर्वाचन अधिकारियों के मुताबिक, 5,878 मतदान केंद्रों को अत्यधिक संवेदनशील घोषित किया गया है, इसका मतलब है कि यहां हिंसा हो सकती है। पंजाब और इस्लामाबाद में 5,487, खैबर पख्तूनवा और संघ शासित कबायली इलाके (फाटा) में 3,874 और बलूचिस्तान में 1,768 संवेदनशील मतदान केंद्र हैं।
रिपोर्टों के मुताबिक, खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के नौशेरा निर्वाचन क्षेत्र के पीके-65 में महिलाओं को वोट नहीं डालने दिया गया।
जियो टीवी ने कहा कि एक संदिग्ध को उस समय पकड़ लिया गया, जब उसने खुद को पुलिस अधिकारी बताते हुए कराची के ल्यारी बिहार कालोनी में मतदान केंद्र एनए-246 में घुसने की कोशिश की।
एक पुलिस अधिकारी ने कहा, "संदिग्ध व्यक्ति को चकवाड़ा पुलिस स्टेशन ले जाया गया है।"
उन्होंने कहा कि इस घटना के चलते मतदान प्रक्रिया लगभग 20 मिनट तक बाधित रही।