TRENDING TAGS :
पाक से रिहा होकर आया भारतीय जवान चंदू बाबूलाल, गलती से पार कर गया था LOC
इंडियन आर्मी के डीजीएमओ ने उसी समय सबको जानकारी दी थी कि भारतीय सेना का एक जवान पाकिस्तान में चला गया है। जो 36 राष्ट्रीय रायफल्स का है और गलती से एलओसी पार कर गया।
नई दिल्ली : पकिस्तान में हुए सर्जिकल स्ट्राइक वाले दिन यानी 29 सितंबर को भारतीय सेना का जवान चंदू बाबूलाल चव्हाण गलती से बॉर्डर पार कर गया था। शनिवार 21 जनवरी को पाकिस्तान ने जवान चंदू बाबूलाल को भारत को सौंप दिया है। चंदू को इज़्ज़त के साथ बाघा बॉर्डर के रास्ते इंडिया भेजा गया।
लंबे वक़्त तक दोनों देशों के बीच बातचीत के बाद किया रिहा
महाराष्ट्र के रहने वाले चंदू गलती से LOC क्रॉस कर गये थे। पाक ने कहा था कि वो पूरी जांच के बाद ही उसको रिहा करेंगे। जिसके बाद दोनों देशों के विदेश मंत्री और DGMO ने आपस में बातचीत की। आपको बता दें कि इस घटना के बाद सदमे में आकर चंदू की दादी की भी मौत हो गई थी ।
क्या कहते है चंदू के परिजन ?
चंदू के बड़े भाई भूषण चव्हाण ने कहा कि वो DGMO के शुक्रगुज़ार रहेंगे। उन्होंने देशभर के लोगों का शुक्रिया अदा किया और कहा कि जितने लोगों ने भी उनके भाई की वापसी के लिए कार्य किया या प्रार्थना की उनका बहुत धन्यवाद। भूषण ने कहा कि उन्हें इस देश से बहुत प्यार है और इसके लिए उनकी जान भी निसार है।
आगे की स्लाइड में पढ़ें पूरी खबर ...
सर्जिकल स्ट्राइक से नहीं लेना-देना
इंडियन आर्मी के डीजीएमओ ने उसी समय सबको जानकारी दी थी कि भारतीय सेना का एक जवान पाकिस्तान में चला गया है। जो 36 राष्ट्रीय रायफल्स का है और गलती से एलओसी पार कर गया। डीजीएमओ ने साफ़ बताया था कि इसका सर्जिकल स्ट्राइक से कोई लेना-देना नहीं था।