शहीदों के जनाजे में रो पड़ा कश्मीर, लगे 'पाकिस्तान मुर्दाबाद' के नारे

Rishi
Published on: 13 Feb 2018 2:30 PM GMT
शहीदों के जनाजे में रो पड़ा कश्मीर, लगे पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे
X

श्रीनगर : जम्मू के सुंजवान सेना शिविर पर हुए आतंकी हमले में जूनियर कमीशन अधिकारी मोहम्मद अशरफ मीर व दूसरे तीन शहीद सैनिकों के जनाजे में भाग लेने के लिए मंगलवार को सैकड़ों की संख्या में लोग पहुंचे। सैनिकों ने कुपवाड़ा जिले के मैदानपोरा में मीर को अपने हथियारों को झुका कर अंतिम सलामी दी। मीर के जनाजे को कब्रिस्तान ले जाने के रास्ते में सैकड़ों लोग रो रहे थे।

ये भी देखें :आतंकी हमले में मुस्लिमों की मौत पर चुप्पी क्यों : ओवैसी

मैदानपोरा व आसपास के गांवों केपुरुष, महिलाएं व बच्चे मीर की शवयात्रा में भाग लेने के लिए जमा हुए, जिन्होंने अपना जीवन देश सेवा में न्योछावर कर दिया।

बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने अन्य तीन शहीद सैनिकों के जनाजे में भी भाग लिया, जो शोपियां, अनंतनाग व पुलवामा जिलों से थे।

लोगों ने इस दौरन पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहराते हुए 'पाकिस्तान मुर्दाबाद' के नारे भी लगाए।

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story