TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

पाकिस्तानी मीडिया बहुत गैर जिम्मेदार : गृह राज्य मंत्री रिजीजू

Rishi
Published on: 27 Dec 2017 3:47 PM IST
पाकिस्तानी मीडिया बहुत गैर जिम्मेदार : गृह राज्य मंत्री रिजीजू
X

नई दिल्ली : केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किरेन रिजीजू ने बुधवार को कुलभूषण जाधव से मिलने गईं उनकी मां और पत्नी के साथ पाकिस्तानी मीडिया के बर्ताव को 'बहुत गैर जिम्मेदाराना' बताया। रिजीजू ने संसद भवन के बाहर कहा, "पाकिस्तान की मीडिया बहुत गैर जिम्मेदार है, वह भारतीय मीडिया की तरह जिम्मेदार नहीं है।"

उन्होंने जाधव के परिवार के साथ किए गए बर्ताव पर विदेश मंत्रालय द्वारा कार्रवाई करने का भी आश्वासन दिया।

विदेश मंत्रालय ने कहा था कि पाकिस्तान के पत्रकारों ने जाधव की मां अवंती और पत्नी चेतनकुल के साथ सोमवार को विदेश कार्यालय के बाहर बुरा बर्ताव किया, जिसके एक दिन बाद रिजीजू का यह बयान आया है।

विदेश मंत्रालय ने अपने बयान में कहा कि कई बार पाकिस्तानी मीडिया को परिवार के सदस्यों के पास जाने की अनुमति दी गई और उन्होंने "परिवार को परेशान किया एवं जाधव के खिलाफ झूठे आरोप लगाए।"

बयान में कहा गया, "यह घटना एक स्पष्ट समझौते के बावजूद हुई। समझौते के अनुसार मीडिया को परिवार के पास तक पहुंचने की अनुमति नहीं दी जानी थी।"



\
Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story