×

विरोध के बाद फिलिस्तीन ने अपने राजदूत को वापस बुलाया

Rishi
Published on: 30 Dec 2017 5:26 PM IST
विरोध के बाद फिलिस्तीन ने अपने राजदूत को वापस बुलाया
X

मुंबई : अभी मिल रही ख़बरों के मुताबिक विरोध के बाद फिलिस्तीन ने अपने राजदूत को वापस बुलाया है। आपको बता दें, भारत-फिलिस्तीन एकता मोर्चा (आईपीएसएफ) ने जमात-उद-दावा सुप्रीमो और मुंबई आतंकवादी हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद के साथ पाकिस्तान में फिलिस्तीनी राजदूत वालिद अबू अली द्वारा मंच साझा किए जाने की शनिवार को निंदा की है।

आईपीएसएफ ने अपने बयान में कहा, "हम मांग करते हैं कि राष्ट्रपति महमूद अब्बास की सरकार हाफिज सईद के साथ मंच साझा करने पर राजदूत वालिद अबु अली की निंदा करे और उन्हें बर्खास्त करे।"

यह बयान आईपीएसएफ की राष्ट्रीय समिति के सदस्यों सुरेश खैरनार, किशोर जगताप, जतिन देसाई, फिरोज मिथिबोरवाला द्वारा जारी किया गया है।

आईपीएसएफ ने कहा है, "तथ्य यह है कि यह निंदनीय कार्य संयुक्त राष्ट्र महासभा में ऐतिहासिक मतदान के तुरंत बाद हुआ है, जहां भारत सरकार फिलिस्तीन के साथ खड़ी रही और राष्ट्रपति ट्रंप द्वारा जेरूसलम को लेकर की गई घोषणा को अस्वीकार कर दिया, जिसके बाद ऐसा होना हैरानी की बात है।"

ये भी देखें : भारत-विरोधी रैली में हाफिज के साथ फिलीस्तीन के राजदूत, भड़का भारत

बयान में कहा गया है कि संयुक्त राष्ट्र के सभी प्रस्तावों में भारत ने लगातार फिलिस्तीन के पक्ष में मतदान किया है और देश (फिलिस्तीन) की स्वतंत्रता और संप्रभुता के पक्ष में अंतर्राष्ट्रीय सहमति के साथ पूर्वी जेरूसलम को देश की राजधानी के रूप में माने जाने के पक्ष में खड़ा रहा है।

वहीं, दूसरी ओर फिलिस्तीन के लिए वैश्विक एकता आंदोलन तेज होता जा रहा है, ऐसे में फिलिस्तीनी प्रतिनिधियों की इस तरह की गतिविधियों से इजरायल के उपनिवेश से मुक्त होने के लिए देश (फिलिस्तीन) के स्वतंत्रता संघर्ष को सिर्फ नुकसान ही पहुंचेगा।

वालिद अबू अली ने शुक्रवार को दक्षिणपंथी समूहों की एक शाखा दिफा-ए-पाकिस्तान की ओर से आयोजित एक सभा में सईद के साथ मंच साझा किया था।

भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार के मुताबिक, भारत ने आज इस मामले में कड़ी प्रतिक्रिया की है और इस मामले को भारत में फिलिस्तीनी राजदूत, फिलिस्तीन के अधिकारियों के समक्ष उठाने पर विचार किया जा रहा है।



Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story