×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

पर्रिकर एम्स से डिस्चार्ज, केंद्रीय मंत्री बोले- पूरा इलाज कराना चाहिए था

Rishi
Published on: 14 Oct 2018 3:59 PM IST
पर्रिकर एम्स से डिस्चार्ज, केंद्रीय मंत्री बोले- पूरा इलाज कराना चाहिए था
X

पणजी : केंद्रीय आयुष राज्य मंत्री श्रीपद नाईक ने कहा कि बीमार चल रहे गोवा के सीएम मनोहर पर्रिकर को कुछ समय तक एम्स में रहना चाहिए था और गोवा लौटने के बजाए अपने स्वास्थ्य पर ध्यान देना चाहिए था।

श्रीपद ने पर्रिकर के गोवा आने के बारे में कहा, "मुझे यह खबर मिली। मुझे अभी भी विश्वास नहीं हो रहा है। मैंने दो दिन पहले उनसे मुलाकात की थी। उनका स्वास्थ्य पिछले 15 दिनों में बेहतर हुआ है, लेकिन मुझे लगता है कि उन्हें कुछ दिन और एम्स में रहना चाहिए था।"

उन्होंने यह भी कहा कि यह जरूरी है कि इलाज के बाद पर्रिकर अपनी उपचार प्रक्रिया के तहत पर्याप्त आराम करें।

आपको बता दें, पर्रिरकर पिछले माह एम्स में भर्ती हुए थे। वह गोवा, मुंबई, न्यूयॉर्क और दिल्ली के अस्पतालों में पिछले सात महीनों से चक्कर लगा रहे थे।

पर्रिकर ने शुक्रवार को एम्स में अपने कैबिनेट सहयोगियों और बीजेपी की राज्य कार्यकारिणी के वरिष्ठ सदस्यों के साथ एक बैठक भी की थी।

ये भी देखें : #MeToo: सवालों के घेरे में Big B, ट्वीट के जरिये सपना भवनानी जमकर बरसीं

पर्रिकर एम्स से डिस्चार्ज

गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर को रविवार को एम्स से डिस्चार्ज कर दिया गया। वह अग्नाशय कैंसर से जूझ रहे हैं।

एम्स के एक अधिकारी ने कहा, "पर्रिकर की हालत रविवार सुबह बिगड़ गई थी और उन्हें आईसीयू में भर्ती करा दिया गया था।"

अधिकारी ने कहा, "इसके बाद उन्हें आईसीयू और अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया।"

वह रविवार देर शाम गोवा लौट सकते हैं।

पर्रिकर को पिछले माह एम्स में भर्ती कराया गया था।

ये भी पढ़ें…मीटू केम्पेन: अब भाजपा नेता शाहनवाज़ हुसैन पर महिला ने लगाए रेप के आरोप, कहा ‘नहीं हो रही कार्रवाई



\
Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story