×

AIIMS में भर्ती हुए पर्रिकर, शाह बोले- सही समय पर लिया जाएगा गोवा CM पर फैसला

Manali Rastogi
Published on: 15 Sept 2018 3:31 PM IST
AIIMS में भर्ती हुए पर्रिकर, शाह बोले- सही समय पर लिया जाएगा गोवा CM पर फैसला
X

हैदराबाद: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के अध्यक्ष अमित शाह ने शनिवार को यहां कहा कि पार्टी गोवा के बीमार मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के विकल्प के तौर पर दूसरे नेता का चुनाव सही समय पर करेगी।

शाह से जब एक संवाददाता सम्मेलन में पूछा गया कि क्या बीजेपी ने पर्रिकर के स्थान पर वैकल्पिक नेता चुनने का निर्णय ले लिया है? उन्होंने कहा, "फिलहाल हम पर्रिकर के तेजी से स्वस्थ होने की कामना करते हैं। पार्टी सही समय पर इस बारे में फैसला करेगी।"

यह भी पढ़ें: गोवा के सीएम पर्रिकर एम्स के लिए रवाना

एडवांस्ड पैंक्रियाटिक कैंसर से जूझ रहे पर्रिकर शनिवार को आगे के इलाज और जांच के लिए दिल्ली स्थित एम्स पहुंचे हैं। बीजेपी पर्यवेक्षकों की एक केंद्रीय टीम के गोवा पहुंचने और विधायकों व सहयोगी दलों के प्रतिनिधियों से मुलाकात की संभावना है। इसके साथ केंद्रीय टीम पर्रिकर की अनुपस्थिति में बीजेपीनीत गठबंधन सरकार के वैकल्पिक नेता पर अंतिम निर्णय ले सकती है।

--आईएएनएस



Manali Rastogi

Manali Rastogi

Next Story