×

Live : अमित शाह- कांग्रेस पार्टी को मोदी फोबिया हो गया है

Rishi
Published on: 12 Nov 2018 4:41 PM IST
Live : अमित शाह- कांग्रेस पार्टी को मोदी फोबिया हो गया है
X

पाटन : बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह इस समय छत्तीसगढ़ के पाटन, दुर्ग में आयोजित चुनावी रैली को संबोधित कर रहे हैं।

क्या बोल रहे शाह

मोदी जी कहते हैं गरीबी हटाओं राहुल गांधी कहते हैं मोदी हटाओ, मोदी जी कहते हैं बेरोजगारी हटाओ राहुल गांधी कहते हैं मोदी हटाओ। पूरी की पूरी कांग्रेस पार्टी को मोदी फोबिया हो गया है।

राहुल गांधी और उनकी पार्टी को नक्सलवाद में क्रांति दिखाई देती है।

राहुल गांधी जवाब दें कि केंद्र में जब कांग्रेस की सरकार थी तो छत्तीसगढ़ को उसके अधिकारों से वंचित क्यों रखा गया?

इससे पहले उन्होंने मध्य प्रदेश में कांग्रेस पर जमकर हमला बोला।

उन्होंने कहा 15 नवंबर को मध्य प्रदेश के सभी कार्यकर्ता और समर्थक 'मेरा घर-भाजपा का घर' अभियान के तहत अपने घर पर पार्टी का झंडा और स्टीकर लगाने वाले हैं। आने वाली 21 नवंबर को हमारी केंद्र और राज्य सरकार के करोड़ों लाभार्थियों के घर पर भाजपा के समर्थन में कमल दीपक जलाया जाएगा।

एक जमाना था जब मध्य प्रदेश में बिजली नहीं मिलती थी, आज राज्य में 17,700 मेगावाट बिजली का उत्पादन हो रहा है, राज्य में केवल 45,000 किलोमीटर लंबी सड़कें थीं जो अब बढ़ कर 95,000 किलोमीटर हो गई हैं।

ये भी देखें : Live : PM मोदी ने परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया

यह भी पढ़ें: मोदी आज बनारस को देंगे 2412 करोड़ की योजनाओं की सौगात

यह भी पढ़ें: अयोध्या में ही बने राम मंदिर ताकि मुस्लिम शांति से जी सकें : हसन रिजवी





Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story