×

महिला सिपाही की मौत पर पटना में पुलिस कर्मियों का उपद्रव, हालात बेकाबू

Anoop Ojha
Published on: 2 Nov 2018 12:54 PM IST
महिला सिपाही की मौत पर पटना में पुलिस कर्मियों का उपद्रव, हालात बेकाबू
X

शिशिर कुमार सिन्हा

पटना: पटना का लोदीपुर इलाका शुक्रवार को सुबह रणक्षेत्र में बदल गया। आग लोदीपुर स्थित न्यू पुलिस लाइन से उठी। छुट्‌टी नहीं मिलने के कारण डेंगू पीड़ित महिला सिपाही की मौत की खबर फैलते ही पहले महिला सिपाहियों का और फिर साथी अन्य पुलिसकर्मियों का गुस्सा फूटने के कारण लोदीपुर के एक बड़े हिस्से में पुलिसकर्मियों ने जमकर उपद्रव किया।

यह भी पढ़ें .........पटना के आश्रयगृह की संवासिन की इलाज के दौरान मौत, 2 लापता

पुलिस लाइन के सार्जेंट मेजर को क्वार्टर से पीटकर भगाया

महिला सिपाही की मौत के लिए पुलिस लाइन के सार्जेंट मेजर मसलेहुद्दीन को जिम्मेदार मानते हुए सिपाहियों ने सबसे पहले उन्हीं पर हमला बोला। क्वार्टर में घुसकर तोड़फोड़ की। सार्जेंट मेजर का सिर फोड़ दिया। जान बचाने के लिए उन्हें पुलिस लाइन से भागना पड़ा। हालात की जानकारी पर सिटी एसपी और ग्रामीण एसपी निकले तो सिपाहियों ने उन्हें भी नहीं बख्शा। पहले महिला पुलिसकर्मियों ने हंगामा शुरू किया और फिर उनके साथियों ने मिलकर पुलिस लाइन में खड़ी गाड़ियों में तोड़फोड़ कर दी।

यह भी पढ़ें .........पटना: रिटायर्ड कमिश्नर और उनकी पत्नी की हत्या

सिटी एसपी को भी नहीं बख्शा, पुलिस वाहनों को भी तोड़ा

इतने से भी मन नहीं भरा तो सिपाहियों ने बाहर निकल कर सड़क पर जा रहे आम लोगों और कवरेज के लिए पहुंचे मीडियाकर्मियों के साथ भी मारपीट की। दोपहर बाद तक जहां-तहां से पत्थरबाजी जारी है। एसएसपी मनु महाराज दल-बल के साथ पहुंचे, लेकिन पुलिस लाइन के अंदर उपद्रव कर रहे सिपाहियों के गुस्से को देखकर बाहर से आ रहे पुलिसकर्मियों ने अंदर जाने की हिम्मत नहीं जुटाई। एसएसपी ने सिपाहियों को उपद्रवी करार देते हुए कहा है कि दोषियों की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें .........पटना: आरपीएफ ने एक व्यक्ति को ट्रेन में महिला संग छेड़छाड़ के आरोप में गिरफ्तार किया

खबर फैलते ही पटना में लोग सहमे

खाकीधारियों के उत्पात की जानकारी के बाद पटना में आम आवाजाही अचानक घट गई। नए सिपाहियों की लगभग हर चौराहे पर नियुक्ति है, ऐसे में इनके गुस्से का शिकार होने के डर से पटना में लोग कम निकल रहे हैं। लोदीपुर से जुड़े बैंक रोड, बांस घाट, पटना म्यूजियम आदि की तरफ आम आवाजाही पूरी तरह बंद है।

Anoop Ojha

Anoop Ojha

Excellent communication and writing skills on various topics. Presently working as Sub-editor at newstrack.com. Ability to work in team and as well as individual.

Next Story