×

साख पर बट्टा! पटना राजधानी एक्सप्रेस में लूट, यात्रियों से मारपीट, एस्कॉर्ट दस्ता सस्पेंड

aman
By aman
Published on: 9 April 2017 12:43 PM IST
साख पर बट्टा! पटना राजधानी एक्सप्रेस में लूट, यात्रियों से मारपीट, एस्कॉर्ट दस्ता सस्पेंड
X

पटना: दिल्ली से पटना आ रही 12310 राजधानी एक्सप्रेस में रविवार (9 अप्रैल) तड़के सुबह लूटपाट की घटना को अंजाम दिया गया। घटना यूपी और बिहार बॉर्डर से लगे गहमर रेलवे स्टेशन के पास हुई। लूट की इस वारदात के बाद कार्रवाई करते हुए ट्रेन के 6 सदस्यीय एस्कॉर्ट दस्ते को सस्पेंड कर दिया गया है।

ऐसे दिया घटना को अंजाम

-पीड़ितों ने बताया यह घटना रविवार सुबह तकरीबन 3 बजे की है।

-हथियारबंद एक दर्जन अपराधियों ने गहमर रेलवे स्टेशन के पास राजधानी ट्रेन के कई बोगियों में लूटपाट शुरू कर दी।

-प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि लुटेरों ने ट्रेन के A-4, B-7 और B-8 कोचों को निशाना बनाया।

-लूटपाट के दौरान यात्रियों से मारपीट की भी खबर है।

सुरेश प्रभु ने किया ट्विट ...



आगे की स्लाइड में पढ़ें पूरी खबर ...

ट्रेन में घुसने को लेकर सस्पेंस

-इस लूटपाट के बाद सबसे अहम सवाल यह है कि आखिर लुटेरे राजधानी ट्रेन में घुसे कैसे?

-इसे लेकर कई बातें सामने आ रही है।

-अनुमान यह लगाया जा रहा है कि ट्रेन मुगलसराय स्टेशन पर रुकी थी तभी अपराधी ट्रेन में सवार हो गए थे।

-गहमर के पास आकर उन्होंने लूटपाट की घटना को अंजाम दिया।



-बताया जाता है कि लूटपाट की घटना को अंजाम देने के बाद लुटेरे भदौरा रेलवे स्टेशन पर उतर गए।

-कुछ तो ये भी बताते हैं कि गहमर स्टेशन के पास ट्रेन किसी तकनीकी खराबी की वजह से रुकी थी।

-उसी वक्त अपराधी ट्रेन में सवार हो गए थे।

ऐसे हुआ घटना का खुलासा

-ट्रेन रविवार सुबह जब पटना स्टेशन पहुंची तो यात्रियों ने जीआरपी में एफआईआर दर्ज कराया।

-पीड़ित यात्रियों ने पटना रेलवे स्टेशन पर जमकर हंगामा मचाया।

-इस दौरान हंगामा कर रहे यात्री आरपीएफ जवानों से भी उलझ गए।

कोच अटेंडेंट हिरासत में

-इस मामले में पटना जीआरपी ने जांच के आदेश दे दिए हैं।

-साथ ही राजधानी एक्सप्रेस के कोच अटेंडेंट संजय पासवान को हिरासत में ले लिया गया है।

-इस बात की आशंका जताई जा रही है कि इस लूट की घटना में कोच अटेंडेंट ने लुटेरों की मदद की है।



aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story