TRENDING TAGS :
साख पर बट्टा! पटना राजधानी एक्सप्रेस में लूट, यात्रियों से मारपीट, एस्कॉर्ट दस्ता सस्पेंड
पटना: दिल्ली से पटना आ रही 12310 राजधानी एक्सप्रेस में रविवार (9 अप्रैल) तड़के सुबह लूटपाट की घटना को अंजाम दिया गया। घटना यूपी और बिहार बॉर्डर से लगे गहमर रेलवे स्टेशन के पास हुई। लूट की इस वारदात के बाद कार्रवाई करते हुए ट्रेन के 6 सदस्यीय एस्कॉर्ट दस्ते को सस्पेंड कर दिया गया है।
ऐसे दिया घटना को अंजाम
-पीड़ितों ने बताया यह घटना रविवार सुबह तकरीबन 3 बजे की है।
-हथियारबंद एक दर्जन अपराधियों ने गहमर रेलवे स्टेशन के पास राजधानी ट्रेन के कई बोगियों में लूटपाट शुरू कर दी।
-प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि लुटेरों ने ट्रेन के A-4, B-7 और B-8 कोचों को निशाना बनाया।
-लूटपाट के दौरान यात्रियों से मारपीट की भी खबर है।
सुरेश प्रभु ने किया ट्विट ...
आगे की स्लाइड में पढ़ें पूरी खबर ...
ट्रेन में घुसने को लेकर सस्पेंस
-इस लूटपाट के बाद सबसे अहम सवाल यह है कि आखिर लुटेरे राजधानी ट्रेन में घुसे कैसे?
-इसे लेकर कई बातें सामने आ रही है।
-अनुमान यह लगाया जा रहा है कि ट्रेन मुगलसराय स्टेशन पर रुकी थी तभी अपराधी ट्रेन में सवार हो गए थे।
-गहमर के पास आकर उन्होंने लूटपाट की घटना को अंजाम दिया।
-बताया जाता है कि लूटपाट की घटना को अंजाम देने के बाद लुटेरे भदौरा रेलवे स्टेशन पर उतर गए।
-कुछ तो ये भी बताते हैं कि गहमर स्टेशन के पास ट्रेन किसी तकनीकी खराबी की वजह से रुकी थी।
-उसी वक्त अपराधी ट्रेन में सवार हो गए थे।
ऐसे हुआ घटना का खुलासा
-ट्रेन रविवार सुबह जब पटना स्टेशन पहुंची तो यात्रियों ने जीआरपी में एफआईआर दर्ज कराया।
-पीड़ित यात्रियों ने पटना रेलवे स्टेशन पर जमकर हंगामा मचाया।
-इस दौरान हंगामा कर रहे यात्री आरपीएफ जवानों से भी उलझ गए।
कोच अटेंडेंट हिरासत में
-इस मामले में पटना जीआरपी ने जांच के आदेश दे दिए हैं।
-साथ ही राजधानी एक्सप्रेस के कोच अटेंडेंट संजय पासवान को हिरासत में ले लिया गया है।
-इस बात की आशंका जताई जा रही है कि इस लूट की घटना में कोच अटेंडेंट ने लुटेरों की मदद की है।